Arunachal Pradesh में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उचित मुआवजे की खरगे ने की मांग, राहुल ने जताया शोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2025

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अधिकारियों से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया।

अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। यह दुर्घटना आठ दिसंबर को पहाड़ी राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर हुई।

खरगे ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हुए भीषण ट्रक हादसे की खबर से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें असम के कई मजदूरों की जान चली गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे मृतकों के परिवारों को समय पर और पर्याप्त मुआवजा प्रदान करें।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस खबर को बेहद दुखद बताया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं लापता और घायलों के कुशल मंगल के लिए प्रार्थना करती हूं।

प्रमुख खबरें

EU Trade Deal के बाद अब America, Canada पर नजर, पीयूष गोयल ने बताया भारत का अगला कदम

India-EU FTA पर बोले गोयल- European ऑटो कंपनियां भारत में लगाएंगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल के पानी से पेट दर्द, संक्रमण की बात कहकर पत्नी ने लगाई याचिका

Australian Open: Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, 5 सेट के Thriller में Zverev को हराकर पहुंचे Final में