खरगे, राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए असम के एक दिवसीय दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को असम का दौरा करेंगे और इस दौरान वे राज्य के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे।

अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से पार्टी के शीर्ष नेताओं का यह पहला दौरा होगा। खरगे और गांधी एक दिवसीय दौरे के दौरान दो बैठकों में शामिल होंगे, जिनमें से एक गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर दूर चायगांव में होगी।

गोगोई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के जिला, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष बैठकों में नेतृत्व के समक्ष अपने विचार रख सकेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह दौरा न्याय, सौहार्द और सभी के समावेशी विकास के प्रति कांग्रेस पार्टी की साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील