INDIA Bloc की बैठक के बाद बोले खड़गे, कम से कम 295 सीटें जीतेंगे हम, सतर्क रहने की जरूरत

By अंकित सिंह | Jun 01, 2024

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आम चुनाव संपन्न होने के बाद भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में अपने आवास पर गठबंधन नेताओं की बैठक के बाद कहा कि इंडिया ब्लॉक कम से कम 295 लोकसभा सीटें जीतेगा। खड़गे ने इंडिया ब्लॉक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ने कहा कि हम कम से कम 295 सीटें जीतेंगे। यह लोगों का सर्वेक्षण है और इसके आधार पर हमें 290 से अधिक सीटें मिल रही हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: हम हार स्वीकार नहीं करेंगे! Exit Poll का डाटा हो गया लीक? इसलिए कांग्रेस ने एग्जिट पोल की TV डिबेट से किया किनारा


खड़गे ने कहा कि आज हमारी ढाई घंटे तक बैठक हुई, हमने कई मुद्दों पर बात की, खासकर चुनाव पर। हमने चुनाव के दौरान गठबंधन की कमजोरी पर बात की और हमने जो सबक सीखा उस पर चर्चा हुई। हमने मतगणना वाले दिन की तैयारी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि आज बीजेपी और उनके साथी एग्जिट पोल पर खूब चर्चा करेंगे, नैरेटिव देंगे। हम चाहते हैं कि लोग सच्चाई जानें। 


इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बैठक की। उन्होंने फैसला किया है कि भारत की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा लेंगी। वहीं पवन खेड़ा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने बैठक की और पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का निर्णय लिया। एग्जिट पोल में भाग लेने के पक्ष और विपक्ष में कारकों पर विचार करने के बाद, सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया की सभी पार्टियाँ आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: समय बिताने के लिए करना है कुछ काम...किसका सिक्का चला और कौन चलता बना, एग्जिट पोल के अनुमान पर एक नज़र


लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा करने के लिए इंडिय़ा गठबंधन के नेता ने  नई दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की। प्रमुख विपक्षी नेताओं ने 4 जून (परिणाम दिवस) को सकारात्मक परिणाम के बारे में विश्वास जताया। खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मतगणना वाले दिन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय दलों के नेता आज अनौपचारिक बैठक कर रहे हैं। लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं. मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं। हमने अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ा है और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया है। 

प्रमुख खबरें

आवास ऋण नौ लाख करोड़ रुपये के पार, ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहने की उम्मीद: SBI

IPL की मेजबानी जारी रखेगा Chinnaswamy Stadium: DK Shivakumar

कहीं आप भी असली समझकर केमिकल पॉलिश खजूर खा रहे हैं, इस तरह से करें असली-नकली की पहचान

यात्रियों को बड़ी राहत, IndiGo ने कैंसलेशन और रीशेड्यूलिंग पर दी पूरी छूट, 1,650 से ज्यादा उड़ानें शुरू