ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, खड़गे बोले- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बना दिया

By अंकित सिंह | Mar 29, 2025

कांग्रेस ने शनिवार को आरबीआई द्वारा बैंकों को एटीएम से नकदी निकासी पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति देने के फैसले के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बैंक नागरिकों को लूटने वाले संग्रह एजेंट बनकर रह गए हैं। बैंकों द्वारा लगाए गए शुल्कों की सूची देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दर्दनाक मूल्य वृद्धि और बेलगाम लूट भाजपा का मंत्र है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क महंगा होगा। मोदी सरकार ने 2018 से 2024 के बीच बचत खातों और जनधन खातों से न्यूनतम शेष राशि न रखने के कारण कम से कम ₹43,500 करोड़ निकाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: L2 Empuraan Political Angle | 'मोहनलाल की फिल्म ने गुजरात दंगों के 'असली एजेंडे' को उजागर किया'? कांग्रेस ने फिल्म की तारीफ की, बीजेपी का नहीं आया रिएक्शन?


खड़गे ने आगे लिखा कि नागरिकों को लूटने के लिए अन्य बैंक शुल्क - निष्क्रियता शुल्क, जो हर साल ₹100-200 है। बैंक स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क ₹50-100 है। एसएमएस अलर्ट के लिए प्रति तिमाही ₹20-25 का शुल्क लिया जाता है। बैंक ऋण प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 1-3% चार्ज करते हैं। यदि ऋण का भुगतान समय पर किया जाता है, तो ऋण पूर्व-समापन शुल्क लगाया जाता है। NEFT, डिमांड ड्राफ्ट शुल्क अतिरिक्त बोझ हैं। हस्ताक्षर परिवर्तन जैसे KYC अपडेट पर भी शुल्क लगता है।

 

इसे भी पढ़ें: गाय को गुजरात की ‘राज्य माता’ घोषित करो : कांग्रेस नेता


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले केंद्र सरकार संसद में इन शुल्कों से एकत्रित राशि का डेटा उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब यह प्रथा भी यह कहकर बंद कर दी गई है कि “आरबीआई ऐसे डेटा नहीं रखता”। दर्दनाक महंगाई + बेलगाम लूट = भाजपा का जबरन वसूली का मंत्र! आपको बता दें कि बैंक ग्राहकों को एटीएम से नि:शुल्क निकासी की मासिक सीमा खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर एक मई से प्रति लेन-देन 23 रुपये देने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बैंकों को एटीएम से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले शुल्क को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी