सदन नहीं चलने के लिए खड़गे ने सरकार को बताया जिम्मेदार, कहा- पेगासस पर होगी बहस तो खुल जाएगी पोल

By अंकित सिंह | Aug 02, 2021

पेगासस जासूसी मामला और कृषि कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर संसद में चल रहे हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। दोनों सदनों में विपक्ष सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है जिसका नतीजा यह हुआ है कि अब तक लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज सही से नहीं हो सका है। इन सबके बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर आरोप लगाया है। खड़गे ने कहा कि सदन नहीं चल पा रहा है जिसकी जिम्मेदार सरकार है। सरकार नहीं चाहती है कि उनकी पोल खुले, अगर पेगासस पर बहस हो गई तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को दिक्कत होगी। सरकार ये तो कहती है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन वो चर्चा नहीं करना चाहते। खड़गे ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि संसद ऐसे ही चले, उनके बिल ऐसे ही पास हों जाए और महंगाई, COVID, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी, राफेल जैसे मुद्दो पर चर्चा नहीं हो सके। आपको बता दें कि 13 तारीख तक संसद का मानसून सत्र प्रस्तावित है। सरकार को कई बिल पास कराने हैं और विपक्ष के हंगामे के कारण सदन नहीं चल पा रहा है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची