कोविड-19: मुख्यमंत्री खट्टर ने उपायुक्तों को ऑक्सीजन इकाइयों, अस्पतालों के निरीक्षण का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2022

चंडीगढ़| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के उभरने और महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

राज्य में कोविड की स्थिति की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्तों को उनके जिले में ऑक्सीजन इकाइयों, अस्पतालों और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक के दौरान खट्टर ने कहा कि उपायुक्तों को अपने जिलों की स्थानीय स्तर की समितियों और अंतर्विभागीय समितियों को भी सतर्क रखना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षा विभाग की भी सहायता ली जा सकती है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?