Madhya Pradesh में शुरू होंगे खेलो इंडिया युवा खेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

भोपाल। खेलो इंडिया युवा खेलों के पांचवें सत्र का सोमवार को शाम तात्या टोपे नगर स्टेडियम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उद्घाटन करेंगे। ये खेल प्रदेश के आठ शहरों के 23 मैदानों पर आयोजित किये जायेंगे और इनमें 27 खेलों में 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। पहली बार कयाकिंग, केनोइंग, केनोइ स्लालोम और तलवारबाजी जैसे खेल इन खेलों का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़ें: Tripura को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, 2018 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी, लोग फिर से शांति के लिए करेंगे मतदान

चौहान ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘खेलो इंडिया युवा खेलों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हिंदुस्तान का दिल धड़का दो थीम पर अगले 13 दिन इन खेलों का आयोजन होगा। एक अधिकारी ने बताया कि शान, नीति मोहन, शिवमणि और अभिलिप्सा पांडा जैसे कलाकार इस मौके पर प्रस्तुति देंगे। खेल भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और खरगोन में आयोजित होंगे। साइकिलिंग की एक स्पर्धा दिल्ली में होगी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा