मलेशिया ओपन के पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

कुआलालम्पुर। किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार फार्म जारी रखते हुए फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर मलेशिया ओपन के पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथे वरीय श्रीकांत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था, उन्होंने 700,000 डालर इनामी राशि के वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 22 वें नंबर के खिलाड़ी लेवरडेज को 39 मिनट में 21-18 21-14 से पराजित किया।

इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में भी फ्रांस के इस खिलाड़ी को तीन गेम में शिकस्त दी थी। अब अंतिम चार में उनका सामना दुनिया के पूर्व नंबर दो और 2015 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी केंटो मोमोटा से होगा जो जापान बैडमिंटन संघ द्वारा लगाए गए एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!