सालों से फरार अपहरण का आरोपी पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी से पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

 अपहरण के एक मामले में पिछले 16 वर्षों से फरार एक भगोड़े अपराधी को पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तारी के समय 57 वर्षीय सफदर अली स्थानीय बाजार में सब्जियां बेच रहा था। अप्रैल 2009 में सफदर अली ने दिल्ली के प्रेम का गाकान गांव के निवासी कालीचरण का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

कालीचरण ने उसकी बहन शमा से शादी कर ली थी। कालीचरण ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे उत्तर प्रदेश के बिसौली ले जाया गया है।

पुलिस ने कालीचरण की तलाश शुरू की और अगर अली नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सफदर अली पुलिस की पकड़ से बाहर बना रहा और 2012 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। तब से वह दिल्ली और बरेली के बीच चक्कर लगाता रहा।

एक गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मुल्ला कॉलोनी स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में खोजा गया जहां वह सब्जियां बेचता था। उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता रहा है और कभी-कभी सब्जी भी बेचता था।

पुलिस ने बताया कि सफदर अली ने कालीचरण का अपहरण करने की बात कबूल कर ली है और वह बरेली में दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में भी संलिप्त पाया गया है।

प्रमुख खबरें

CDF Asim Munir ने अफगान तालिबान को TTP, Pakistan में से किसी एक को चुनने को कहा

Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार

Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

Indonesia में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत