हर्षा की हत्या आतंक का केरल मॉडल है: तेजस्वी सूर्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2022

शिवमोगा| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की रविवार रात हुई हत्या आतंक का केरल मॉडल’’ है।

सूर्या ने मांग की कि इस हत्या को किसी एक व्यक्ति के मामले की तरह नहीं लिया जाना चाहिए, बल्कि इसे आतंक का कृत्य समझा जाना चाहिए।

सूर्या ने हर्षा के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हर्षा बजरंग दल के एक समर्पित कार्यकर्ता थे, जो हिंदुत्व के लिए जिए एवं मरे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद ने हर्षा का जीवन ले लिया।

सूर्या ने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है, जब हम कर्नाटक में इस तरह की हत्याएं देख रहे हैं। यह आतंकवाद का केरल मॉडल है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!