धमकी के बावजूद ट्रम्प ने की तानाशाही की तारीफ, कहा- जुबान के पक्के इंसान हैं किम जोंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

पाम बीच (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि उनका मानना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपने वादों पर कायम रहेंगे। वहीं, किम ने ‘‘नया सामरिक हथियार’’ लाने की धमकी दी है।

इसे भी पढ़ें: हाउडी मोदी! कार्यक्रम से 2019 में वैश्विक सुर्खियों में रहा ह्यूस्टन

ट्रम्प ने फ्लोरिडा में नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में बात की थी। पहला वाक्य था ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’, जो सिंगापुर में तय हुआ। मुझे लगता है कि वह अपनी जुबान के पक्के इंसान हैं।’’

राष्ट्रपति सिंगापुर में किम के साथ हुई, 2018 की ऐतिहासिक शिखर वार्ता का जिक्र कर रहे थे। दोनों ने उस समय ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’’ पर अस्पष्ट बयान दिए थे और ‘‘नये सिर से अमेरिका-उत्तर कोरिया संबंध बनाने’’ पर राजी हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: टेक्सास के बंदूक कानून ने 240 लोगों की जान बचाई: डोनाल्ड ट्रम्प

 

दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी में हनोई शिखर वार्ता बेनतीजा रहने के बाद से वार्ता में गतिरोध बना हुआ है और उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों पर राहत की ताजा पेशकश देने के लिए अमेरिका को साल के अंत तक की समयसीमा दी थी। फ्लोरिडा में ट्रम्प ने अपने पहले के बयानों को दोहराया कि वह और किम एक-दूसरे को ‘‘पसंद’’ करते हैं और उनके बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान