किरेन रिजिजू का ऐलान, खेल मंत्रालय करेगा लगभग 1500 कोच की भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2020

नयी दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने मौजूदा खाली पदों को भरने और देश के खिलाड़ियों के लिये पूरा सहयोग सुनिश्चित करने के लिये लगभग 1500 प्रशिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है। रीजीजू ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘प्रशिक्षकों के लगभग 1500 पद रिक्त हैं जिनको हम तकनीकी कारणों से नहीं भर पाये थे। इसलिए हमने आगामी दिनों में इन पदों को भरने का फैसला किया है। ’’

इसे भी पढ़ें: किंग कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बरकरार, रहाणे आठवें स्थान पर

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम आठ साल की अविध तक इंतजार नहीं करना चाह रहे हैं और सहायक प्रशिक्षकों को कुछ साल के बाद उनके सेवा रिकार्ड के आधार पर पदोन्नत करेंगे, ताकि कोचों की कोई कमी न हो।’’ रीजीजू ने कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित विदेशी प्रशिक्षकों को उनके वेतन पर गौर किये बिना काम पर रख रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। भारत में कुछ बहुत अच्छे प्रशिक्षक और कोच हैं और हम उन्हें भी काम पर रख रहे हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: 30 WTA खिताब जीतने वाली इस खिलाड़ी ने कहा टेनिस को अलविदा

इस सप्ताह समाप्त हुए खेलो इंडिया युवा खेलों के बारे में खेल मंत्री ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि खेलो इंडिया खेलों अंडर-21 के दौरान कई राष्ट्रीय रिकार्ड टूटे। इनमें से कुछ खिलाड़ी ओलंपिक और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। ’’

 

 

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी