अभी समाप्त नहीं होगा आंदोलन, किसान नेता बोले- बातचीत के लिए सरकार की तरफ से नहीं आया कोई संदेश

By अंकित सिंह | Dec 06, 2021

ऐसा लगता है कि किसान आंदोलन फिलहाल खत्म नहीं होने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बावजूद भी किसानों का आंदोलन अभी जारी है। किसान संगठन कई और मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करने के पक्ष में हैं। इसी कड़ी में किसानों की ओर से 5 सदस्य कमेटी बनाई गई थी जो एमएसपी सहित तमाम मुद्दों पर सरकार से बातचीत करेगी। इस कमेटी में 5 सदस्य को शामिल किया गया है। आज इसी समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद समिति के सदस्य गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि कल हमारी संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक है और आज हमारी 5 सदस्यीय कमेटी की बैठक थी। ये फैसला किया गया है कि कल की बैठक में आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सबकी सह​मति से निर्णय लिया जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई संदेश नहीं आया है इसलिए हम आंदोलन कैसे लड़ें और आंदोलन में हमारा अगला कदम क्या हो इसका फैसला कल की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शी वार्ता के लिए 9 सदस्यीय कमेटी भी बुलाई गई। आपको बता दें कि एसकेएम ने आगे की रणनीति और केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई है जिसमें बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, शिवकुमार कक्का और अशोक धावले को शामिल किया गया है। 


इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि बैठक में केंद्र सरकार को किसानों पर दर्ज मामले लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून की गांरटी,मुआवजे और बाकी मांगों के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। एसकेएम ने बताया कि सात दिसंबर को मोर्चे की दोबारा बैठक होगी। किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 702 किसानों की सूची केंद्र को भेजी गई है जिनके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में कहा था कि उनके पास आंदोलन में मरने वाले लोगों की जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग