पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- एक साल के भीतर टीम इंडिया में डेब्यू करेंगे रियान पराग

By Kusum | Apr 16, 2024

इन दिनों आईपीएल के सीजन 17 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रियान पराग बेहतरीन फॉर्म में हैं। जिसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, इरफान को भरोसा है कि रियान एक साल के अंदर भारत के लिए डेब्यू कर लेंगे। 


आईपीएल से पहले भी रियान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अब वह राजस्थान रॉयल्स में भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। इस आईपीएल में पराग के बल्ले से राजस्थान के लिए ज्यादातर हर मुकाबलों में रन निकले हैं। उम्मीद है कि वह इससे आगे भी ऐसे ही जारी रखेंगे। 


रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 6 मैचों में 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक हैं, जिसमें नाबाद 84 रन भी शामिल हैं। वहीं ऑरेंज कैप की सूची में पराग विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। 


वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान ने कहा कि, 100 प्रतिशत, ये उससे पहले भी हो सकता है (रियान पराग का एक साल के भीतर भारतीय टीम में जगह बनाना)। मैंने ये कहा और ऐसा होगा, इसलिए नहीं कि उसने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है। और हमें अपने घरेलू क्रिकेट को अहमियत देनी होगी। अगर उनके जैसा कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाता है और उसे नहीं चुना जाता है, तो ये बेहद निराशाजनक बात होगी। क्योंकि, आप चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ी सामने आएं। 


प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश