Election Results 2024: भारत की सबसे युवा सांसद बनीं शांभवी चौधरी, जानें इनके बारे में

By रितिका कमठान | Jun 05, 2024

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। इन चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की नेता शांभवी चौधरी ने जीत दर्ज कर कमाल कर दिया है। इसके साथ ही मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शांभवी चौधरी भारत की सबसे युवा सांसद बन गईं है। उन्होंने बिहार में नीतीर कुमार कैबिनेट के मंत्री के बेटे सनी हजारी को 1,87,251 वोटों से मात दी है।

 

शांभवी अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी की नेता बन गई है। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद शांभवी ने कहा कि मैं समस्तीपुर की जनता को अपनी शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने सही निर्णय लिया है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

 

समस्तीपुर ने मुझे बड़ी जीत दिलाई है और मुझे विश्वास है कि जनता ने मुझे अपने दिल में जगह दी है। शांभवी चौधरी ने जीत के बाद पीटीआई से कहा, "मैंने कहा था कि मैं यहां बेटी के तौर पर आशीर्वाद लेने आई हूं और आज उन्होंने मुझे अपनी बेटी के तौर पर स्वीकार कर लिया है।"

 

जानें शांभवी चौधरी के बारे में

शांभवी चौधरी सिर्फ 25 साल की हैं। वह तीसरी पीढ़ी की नेता हैं। शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी जेडीयू के नेता हैं। वह नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक माने जाते हैं। जेडीयू में जाने से पहले उनके पिता अशोक चौधरी कांग्रेस में थे, मगर बाद में पार्टी छोड़कर जेडी(यू) में शामिल हो गए थे।

 

शांभवी चौधरी के दादा, स्वर्गीय महावीर चौधरी भी कांग्रेस के सदस्य थे। जब कांग्रेस बिहार में सत्ता में थी, तब वे राज्य मंत्री थे। बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान बिहार में एक रैली के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांभवी की प्रशंसा की थी। शांभवी चौधरी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हमेशा से राजनीति में रुचि थी। उन्होंने बताया था कि "कोई भी पिता अपनी बेटी के लिए जनादेश नहीं जीत सकता। मुझे इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।"

 

समस्तीपुर के लोग तय करेंगे कि मुझे लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा या नहीं...मेरा परिवार नहीं। उन्होंने कहा, "मुझे लोकतांत्रिक प्रणाली का हिस्सा बनना है जो जनता के लिए, जनता का और जनता द्वारा है।" शाम्भवी चौधरी ने प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कला (समाजशास्त्र) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।

 

शांभवी चौधरी ने कहा था, "मेरे लिए राजनीति और समाज को समझना कोई मुश्किल काम नहीं है। मेरे लिए राजनीति में शामिल होना उन सभी चीजों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना है, जिनका मैंने केवल अध्ययन किया है। मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि निश्चित रूप से मेरे क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों की पहचान करने में मेरी मदद करेगी... और मैं उन्हें जल्द से जल्द हल करने की पूरी कोशिश करूंगा।" वह समाज सुधारक और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की पुत्रवधू हैं। उनकी शादी सायन कुणाल से हुई है। 

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही