Healthy Tea: आपकी सेहत का ख्याल रखेंगी ये इम्युनिटी बूस्टिंग चाय

By मिताली जैन | Jan 30, 2023

चाय पीना तो अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन साथ ही साथ वे इससे होने वाले नुकसान से भी बचना चाहते हैं। ऐसा माना जाता है कि चाय का सेवन करने से पेट में गैस बनना व अन्य कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ऐसी कई चाय होती हैं, जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने मं मदद करते हैं। इसलिए, अगर आप इन चाय को बनाते हैं तो ऐसे में ना केवल आपका इम्युन सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि इससे आपके पाचन और वजन घटाने में सहायता में भी मदद मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चाय के बारो में बता रहे हैं-


हल्दी की चाय

हल्दी को इसके एंटीवायरल, जीवाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण इसका उपयोग एक औषधीय घटक के रूप में किया जाता रहा है। इसमें मौजूद करक्यूमिन आपके इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाता है। साथ ही, पाचन के लिए भी हल्दी को काफी अच्छा माना जाता है। हल्दी की चाय बनाने के लिए एक बर्तन में पानी उबलें। इसमें कुछ हल्दी पाउडर, अदरक के टुकड़े और काली मिर्च डालें। इसे 10 मिनट तक उबलने दें। पानी को छान लें और इसमें थोड़ा नीबू का रस और शहद मिलाकर पीएं।

इसे भी पढ़ें: स्मोकिंग छोड़ने में मदद करेगी काली मिर्च, बस ऐसे करें इस्तेमाल

अदरक की चाय

अदरक में एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कई बीमारियों को दूर रखने में मददगार है। अदरक की चाय की अगर स्टीम ली जाती है, तो इससे श्वसन संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। अदरक आपकी मसल्स को रिलैक्स करता है और सिरदर्द, मासिक धर्म में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द और अन्य प्रकार के दर्द को कम कर सकता है। इसके लिए कुछ अदरक को छीलकर काट लें। अब एक पैन में पानी उबालें और अदरक डालें। चाय को छान लें और इसमें थोड़ा शहद, दालचीनी या नींबू का रस मिलाएं।

 

तुलसी की चाय

तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है। तुलसी की चाय सांस की बीमारियों को रोक सकती है और खांसी होने पर कफ को कम कर सकती है। यह शरीर में एक तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को कम करती है, जिससे व्यक्ति की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है। इसके लिए आप कुछ उबलते पानी में कुछ अदरक, तुलसी के पत्ते और इलायची पाउडर डालें। 10 मिनट उबालने के बाद पानी को छान लें। थोड़ा शहद और नीबू का रस मिलाएं।  


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

दिल्ली में AAP-Congress गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

हटाया अंग्रेजों के निशान, नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को दिया स्थान, सतारा में बोले पीएण मोदी

Irrfan Khan Death Anniversary | पान सिंह तोमर से हिंदी मीडियम तक, इरफ़ान खान की सबसे बेस्ट फिल्में, जिसके भुलाना असंभव

वजन घटाने से लेकर कब्ज में बेहद फायदेमंद हैं हरड़, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका