लोअर बैक में दर्द से रहते हैं परेशान तो नियमित रूप से करें यह योगासन

By मिताली जैन | Dec 29, 2020

आज के समय में कमर में दर्द की समस्या बेहद आम होती जा रही है। खासतौर से, जब से वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ है, तब से लंबे समय तक लैपटॉप पर बैठने या फिर सही बॉडी पॉश्चर ना होने के कारण यह कमर दर्द की समस्या अधिक बढ़ने लगी है। वैसे तो इसे बेहद आम दर्द समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन वास्तव में यह आपके लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है। अगर आप दर्द को दूर करने के लिए दवाई लेने का विचार बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इसकी जगह योगासनों का सहारा लें। तो चलिए आज हम आपको कुछ योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जो लोअर बैक पेन को दूर करने में काफी मदद करते हैं−

इसे भी पढ़ें: मल्टीविटामिन नहीं, इन फूड्स के जरिए शरीर को दें पर्याप्त पोषण

पवनमुक्तासन

यह आसन आपको ना सिर्फ पेट में गैस आदि समस्या से राहत दिलाता है, बल्कि कमर दर्द को दूर करने के लिए बेहद प्रभावी माना गया है। योगागुरू कहते हैं कि इसके लिए आप मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। अब आप अपने दोनों पैरों को मोड़ लें और हाथों की मदद से उसे होल्ड करें। साथ ही धीरे−धीरे गर्दन को उपर उठाएं और घुटने को नाक से छूने की कोशिश करें। कुछ देर इस स्थिति में रूकें और फिर वापिस सामान्य अवस्था में लौट आएं।

इसे भी पढ़ें: आर्थराइटिस होने पर नजर आते हैं यह लक्षण, पहचानिए कुछ इस तरह

मर्कटासन

योगागुरू के अनुसार, इस आसन का अभ्यास करने से कमर दर्द में पहले दिन से राहत महसूस होने लगती है। इतना ही नहीं, इस आसन का अभ्यास करने से आपके पेट की चर्बी भी कम होती है। मर्कटासन का अभ्यास करने के लिए आप सबसे पहले मैट पर पीठ के बल लेट जाएं। अब आप अपने दोनों पैरों को घुटने से मोड़ें और दोनों हाथों को सीधा फैला लें। ध्यान रखें कि आपकी हथेलियां खुली हों और आकाश की तरफ हों। इसके बाद आप अपने पैरों को दाईं तरफ मोड़ें और गर्दन को बाईं तरफ ले जाएं। इससे आपको अपनी कमर में एक टि्वस्ट महसूस होगा। अब आप पैरों को बाईं तरफ मोड़ें और गर्दन को दाईं तरफ ले जाएं। यह एक ऐसा आसन है, जो कमर दर्द में रामबाण की तरह काम करता है।


नोटः किसी भी आसन का अभ्यास करने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह लें। साथ ही योगागुरू की सलाह पर भी आसन का अभ्यास शुरू करें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया