अगर एनिमल लवर हैं आप तो इन पांच क्षेत्रों में बना सकते हैं कॅरियर

By वरूण क्वात्रा | Apr 17, 2020

यूं तो हर इंसान चाहता है कि वह अपने जीवन में सफलता हासिल करे। इसके लिए जरूरी है कि आप उस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएं, जिस क्षेत्र में आपको काम करना अच्छा लगता हो। हर व्यक्ति की पसंद अलग होती है। जिस तरह किसी को म्यूजिक से लगाव है तो किसी को जानवरों से। अगर आप भी एनिमल लवर है तो ऐसे ही किसी क्षेत्र को अपना कॅरियर बनाएं, जिसमें आपके आसपास हरदम जानवर रहें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ कॅरियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी एनिमल लवर को पसंद आएंगे−

 

इसे भी पढ़ें: वैकल्पिक चिकित्सा की राह मैग्नेटिक थेरेपी, जानिए कैसे बनाएं कॅरियर

पशु चिकित्सक

पशुचिकित्सा चिकित्सक ऐसे चिकित्सा पेशेवर होते हैं जो विभिन्न प्रकार के जानवरों की चोटों और बीमारियों का निदान और उपचार करते हैं। वे उन्हें टीकाकरण, प्राथमिक चिकित्सा भी प्रदान करते हैं, और उनके समग्र स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं। पशु चिकित्सक बनने के लिए आपको पहले बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस को पूरा करना होगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद आप वरिष्ट डॉक्टरों के साथ क्लीनिक में काम कर सकते हैं या फिर निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं।


वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर

अगर आपको प्रकृति और वाइल्डलाइफ से प्यार है और आप उसे अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो बतौर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपना करियर बना सकते हैं। एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर प्रकृति और जानवरों के बीच रहकर बेहद धैर्यपूर्ण तरीके से अपना काम करता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको प्रकृति से प्यार होने के साथ−साथ फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में भी पता होना चाहिए। अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको फोटोग्राफी से संबंधित डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करना होगा या फिर आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में शार्ट टर्म सर्टिफिकेट भी हासिल करके अपना कॅरियर शुरू कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं की हर समस्या का उपचार करती हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऐसे बनाएं इसमें कॅरियर

पेट ग्रूमर

पेट ग्रूमर पालतू जानवरों की देखभाल, उनकी मेंटेनेंस और हाईजीन का ख्याल रखते हैं। मसलन, वे सुनिश्चित करते हैं कि उनके नाखूनों को काट दिया गया है, उनके फर सही तरह से शेप्ड हैं आदि। इतना ही नहीं, पेट ग्रूमर पालतू के मालिकों को सलाह देते हैं कि वह अपने पालतू जानवरों के लुक को बढ़ाने के लिए किस तरह की अलग−अलग एक्सेसरीज और ड्रेस पहनें। इस पेशे में धैर्य एक महत्वपूर्ण गुण है।


वाइल्डलाइफ कंसर्वेशन

आज के समय में जिस तरह वाइल्डलाइफ का शोषण हो रहा है, वन्यजीव संरक्षक की बहुत आवश्यकता है। वन वन्यजीवों का घर है और इसलिए वाइल्डलाइफ कंसर्वेशनिस्ट ना सिर्फ वन्यजीवों बल्कि जंगल की भी रक्षा करते हैं। वे वनसंपदा और संसाधनों को बनाए रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वन्यजीव संरक्षित हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आपके पास 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होना आवश्यक है। इसके बाद आप बीएससी इन फॉरेस्ट्री या बीएससी इन वाइल्डलाइफ कंसर्वेशन कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: एनिमल ट्रेनिंग के क्षेत्र में कुछ इस तरह बनाएं कॅरियर

एनिमल ट्रेनर

एनिमल ट्रेनर वह प्रोफेशनल्स होते हैं जो विभिन्न सुरक्षा एंजेसियों व इवेंट के लिए जानवरों को प्रशिक्षित करते हैं। प्रशिक्षक विभिन्न प्रतियोगिता, शो या मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए जानवरों को प्रशिक्षण देते हैं। इस क्षेत्र में सबसे जरूरी है कि आपमें धैर्य, समस्या सुलझाने की क्षमता, संवदेनशीलता व जानवरों के प्रति सम्मान हो।


वरूण क्वात्रा


प्रमुख खबरें

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए: JP Nadda

Puri Railway Station पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढह जाने से चार मजदूर घायल

Samson, Rahul ने World Cup की टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए अपना दावा मजबूत किया: Smith

Delhi में तेज रफ्तार कार ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, कैब चालक समेत तीन घायल