जानलेवा हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, समय रहते ही पहचानें इन लक्षणों को

By मिताली जैन | Dec 07, 2019

दिमाग किसी भी व्यक्ति के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना गया है, क्योंकि आपका मस्तिष्क ही पूरे शरीर को संचालित करता है। ऐसे में आपके मस्तिष्क में जरा सी भी गड़बड़ी बहुत अधिक घातक हो सकती है। ऐसी ही एक बीमारी है ब्रेन ट्यूमर। जब मस्तिष्क की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और एक गांठ बन जाती है तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। इस स्थित मिें मस्तिष्क के किसी हिस्से में कोशिकाओं का एक गुच्छा बन जाता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ट्यूमर कैंसर ही हो, लेकिन यह बाद में कैंसर बन सकता है। ब्रेन ट्यूमर इतना खतरनाक होता है कि इसके कारण व्यक्ति की जान तक चली जाती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप समय रहते इसकी पहचान करके इलाज शुरू कर दें। तो चलिए आज हम आपको उन लक्षणों के बारे में बताते हैं, जो ब्रेन ट्यूमर होने का इशारा करती हैं−

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में खुद को बीमारियों से रखना है दूर, यह काढ़े आएंगे काम

तेज सिरदर्द

वैसे तो आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में व्यक्ति को अक्सर सिरदर्द की शिकायत होती है। कुछ लोग माइग्रेन के कारण भी सिरदर्द से परेशान रहते हैं। लेकिन अगर आपको लगातार बहुत तेज सिरदर्द बना रहता है तो यह जरूरी है कि आप एक बार जांच जरूर करवाएं, क्योंकि ब्रेन ट्यूमर होने का पहला और सबसे मुख्य लक्षण तेज सिरदर्द ही है। इतना ही नहीं, ब्रेन ट्यूमर होने पर व्यक्ति को इतना तेज सिरदर्द होता है कि उससे बर्दाश्त नहीं होता। यहां तक कि उसे उल्टियां भी शुरू हो जाती हैं।

 

कमजोर याददाश्त

ब्रेन ट्यूमर हमारे दिमाग की कार्यक्षमता पर भी विपरीत प्रभाव डालता है। इसलिए अगर आपको सिरदर्द के साथ−साथ याददाश्त भी कमजोर होने लगी है तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जानिए किन कारणों से होता है पेट में जलन का अहसास

दौरे पड़ना

ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त व्यक्ति को बार−बार दौरे पड़ते हैं। यहां तक कि वह बेहोश भी हो जाता है। इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। अनदेखी आपके लिए जानलेवा हो सकती है।

 

शरीर पर प्रभाव

ब्रेन ट्यूमर होने पर सिर्फ आपका मस्तिष्क ही प्रभावित नहीं होता, बल्कि इसका असर आपके शरीर पर भी दिखाई देता है। ऐसे ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त व्यक्ति की देखने व बोलने की क्षमता कम होने लगती है। इतना ही नहीं, उसे शरीर व चेहरे के एक भाग में कमजोरी का अहसास होता है। कुछ मामलों में तो व्यक्ति को अपने शरीर का बैलेंस बनाने में व रोजमर्रा के काम करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत