Lawrence Bishnoi: जानिए कौन है सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, इशारे पर हुआ था मूसेवाला का मर्डर

By अनन्या मिश्रा | Mar 15, 2023

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। जिसके बाद पंजाब में हड़कंप मच गया था। बता दें कि गैंगस्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की दोस्ती काफी पुरानी है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इन दोनों की जोड़ी को गैंगस्टर काला जठेड़ी का साथ मिला। जिसके बाद से बताया जाता है कि यह तीनों मिलकर बिश्नोई गैंग चला रहे हैं।


कॉन्स्टेबल का बेटा है लॉरेंस

पंजाब पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के बेटे ने अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बना ली। लॉरेंस ने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि छात्र चुनाव हारने के बाद उसने पिस्टल तान दी थी। जिसके बाद उसे गोल्डी बराड़ का साथ मिला। राजनीति के कारण लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई की छात्र हत्या हुई थी। अपने भाई की हत्या का बदल लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने अपराध की दुनिया को पूरी तरह से अपना लिया। पंजाब की छात्र राजनीति में एक दशक तक खूब खूनखराबा हुआ।

इसे भी पढ़ें: तलाक के बाद 12 मर्दों के साथ सो चुकी है Kate Harvey, शादी से पहले और बाद में पति के अलावा किसी के साथ भी नहीं बनाया संबंध

 

गोल्‍डी बराड़ ने बनाया था मूसेवाला को निशाना

गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई और SOPU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की अक्टूबर 2020 में हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि गुरलाल की हत्या में शामिल युवक को मूसेवासा ने अपने घर में शरण दी थी। जिसके बाद से गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला को अपना निशाना बना लिया था। पहले भी उसने मूसेवाले की हत्या का प्रयास किया था। लेकिन तब मूसेवाला बच गए थे। लेकिन बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी।


सलमान को मारने की दी थी धमकी

बता दें कि अपराध की दुनिया में कदम फैलाने वाले बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी मारने की धमकी दे चुका है। साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद था। तभी उसने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। बता दें कि उस दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सलमान को मारने की योजना बनाई थी। पहली बार योजना विफल होने के बाद शॉर्प शूटर राहुल उर्फ बाबा को 2020 में दूसरी बार सलमान की हत्या के लिये मुंबई भेजा था। बताया जाता था कि उस दौरान अपार्टमेंट से लेकर शूटिंग लोकेशन तक सलमान रैकी भी करवाई थी। लेकिन मूसेवाला मर्डर के बाद पुलिस की सतर्कता ने उसके प्लान पर पानी फेर दिया था।


बिश्नोई समुदाय का काले हिरण से कनेक्शन

बता दें कि राजस्थान में बिश्नोई समुदाय को हिरणों की रक्षा के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि बिश्नोई समुदाय के लिए हिरण पूजनीय होते हैं। इसलिए समुदाय के लिए हीरो बनने के लिए लॉरेंस ने सलमान को मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन उसकी साजिश नाकाम हो गई थी। लॉरेंश बिश्नोई की गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय रहती है। हाल फिलहाल सलमान खान के पिता को एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार