By रितिका कमठान | Mar 22, 2024
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार देर रात को मुख्यमंत्री केजरीवाल की आवास पर पहुंची। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम केजरीवाल को अपने कार्यालय लेकर पहुंची। अरविंद केजरीवाल को पूरी रात प्रवर्तन निदेशालय के लॉकअप में ही बितानी पड़ी है।
जानकारों का कहना है कि लॉक अप में अरविंद केजरीवाल ठीक से सो नहीं सके थे। रात भर उन्हें ठीक से नींद नहीं आई। वहीं सोने के लिए रात में उन्होंने घर से कंबल और दवाइयां मंगवाई थी। इस मामले में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं उनकी गिरफ्तारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होने की संभावना है। बता दें की अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसी मुख्यमंत्री है जिन्हें पद पर बने रहते हुए ही गिरफ्तार किया गया है। इस वर्ष झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था मगर वो गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे चुके थे।
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें की अरविंद केजरीवाल के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार को 10वा समन लेकर उनके घर पहुंची थी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल को पूछताछ करने के लिए नौ समन भेजे जा चुके थे मगर किसी समन पर वह पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही संभावना बताई थी की वीडियो उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है जिससे बचने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया था। वहीं इस मामले में आज एक बार फिर से केजरीवाल को ईडी के प्रश्नों का सामना करना होगा।
आप पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के बीच, केजरीवाल (55) की गिरफ्तारी पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आप ने कहा, ‘‘केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे।’’