वर्चुअल मीटिंग के लिए कुछ इस तरह करें मेकअप

By मिताली जैन | May 27, 2020

जब से पूरे विश्व में कोरोना ने अपना कहर दिखाया है, तब से दुनिया में काम करने का तरीका बदल गया है। कोरोना के चलते एक तरह से पूरा विश्व लॉकडाउन है और इसलिए लोग घर पर रहकर ही अपना ऑफिस का काम कर रहे हैं। इन दिनों ऑफिसों को एहतियातन बंद किया गया है और जो ऑफिस खुले हैं, वहां पर बेहद कम लोग ही काम कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस की मीटिंग्स भी अब वर्चुअल होने लगी हैं। भले ही आप घर पर रहकर काम कर रही हों या फिर ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिए आगे की रणनीति तय कर रही हों, लेकिन उस दौरान भी आपका प्रेजेंटेबल होना बेहद जरूरी है। वर्चुअल मीटिंग के दौरान आपको अपने सीनिर्यस व बॉस के साथ कनेक्ट होना पड़ता है और उस समय आपके प्रेजेंटेबल होने पर यह अहसास होता है कि आप अपने काम के प्रति कितनी सजग हैं। इसलिए अगर आप वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं तो आपका मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए−

 

इसे भी पढ़ें: मेकअप से पहले स्किन को कुछ इस तरह करें तैयार

मेकअप को रखें बेसिक

ऑनलाइन मीटिंग के लिए आपको अपने मेकअप को बेसिक ही रखना चाहिए। इस तरह के मेकअप से चेहरे पर एक ग्लो आता है और आपका मेकअप ओवर भी नहीं लगता। इसलिए अगर आप वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं तो आप स्पार्कल आईशैडो या ब्राइट ब्लश का इस्तेमाल करने से बचें। नो मेकअप लुक भी वर्चुअल मीटिंग के लिए अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप अपने ब्रो को फिल करें और मस्कारा, न्यूड लिपस्टिक व हल्का सा हाईलाइटर लगाना आपके लिए पर्याप्त है।


बेस हो लाइट

वर्चुअल मीटिंग के लिए फुल कवरेज फाउंडेशन की जगह लाइटवेट फाउंडेशन या सीसी क्रीम का इस्तेमाल बतौर बेस लगाना अच्छा माना जाता है। वैसे आप अपने आंखों के नीचे के घेरों व ब्लेमिश को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।


लाइट हो कलर्स

अमूमन जब लड़कियां ऑफिस जाती हैं तो ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन जब आप एक−दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट हो रही हैं तो उस दौरान ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करने से कैमरे के सामने आप काफी डार्क नजर आ सकती हैं। इसलिए आप ब्लैक आईलाइनर को ब्राउन या ग्रे के साथ स्विच करें। आईलाइनर की तरह ही आईशैडो व लिप शेड्स को भी लाइट ही रखें तो अच्छा।

 

इसे भी पढ़ें: मेकअप करते समय इन छोटी−छोटी गलतियों से नहीं मिलता परफेक्ट लुक

लाइटिंग पर करें फोकस

वर्चुअल मीटिंग में प्रेजेंटेबल दिखने के लिए सिर्फ मेकअप ही सबकुछ नहीं है, बल्कि आपको लाइटिंग पर भी फोकस करना चाहिए। हमेशा वर्चुअल मीटिंग के लिए आप घर के ऐसे कोने का चयन करें, जहां पर नेचुरल लाइटिंग अधिक आती हो। इससे आपका फेस खुद ब खुद ब्राइटन नजर आएगा। 


मिताली जैन


प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA