By Kusum | Oct 19, 2025
अब हर भारतीय के लिए पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड सबसे अहम हो गया है। जिसकी जरूरत हर जगह होती है फिर वो चाहे बैंक अकाउंट हो या फिर मोबाइल सिम खरीदने के लिए हो। जैसे-जैसे इसकी अहमियत बढ़ती जा रही है UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब व्हॉट्सऐप पर सीधे आधार एक्सेस करने का एक नया और सुरक्षित तरीका कुछ समय पहले लॉन्च किया है।
ये सुविधा सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में जोड़ी गई है, जो अब यूजर्स को उनका पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल आधार सुरक्षित तरीके से डाउनलोड करने की अनुमति देता है। ये फीचर डिजिलॉकर इंटीग्रेशन के जरिए काम करता है, जिससे डिजिटल आधार एनक्रिप्टेड रहता है और सिर्फ सही ओनर ही उसे एक्सेस कर सकते हैं।
व्हॉट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें
WhatsApp से आधार डाउनलोड करने का तरीका