इस तरह बनाएं सिंघाड़े की कचरी, हर कोई पूछेगा रेसिपी

By मिताली जैन | Mar 13, 2020

सिंघाड़ा एक मौसमी फल है। सर्दियों में मिलने वाले इस फल को अक्सर लोग यूं ही छीलकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो सिंघाड़े की मदद से अन्य भी कई तरह की डिश तैयार कर सकते हैं। सिंघाड़े की कचरी भी एक ऐसी ही डिश है, जिसे स्नैक की तरह या फिर मेन कोर्स में सर्व किया जा सकता है। यह खाने में बेहद ही डिलिशियस होती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं सिंघाड़े की कचरी बनाने की विधि−

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए बनाएं यह मजेदार डिश, एक नहीं मांगेंगे बार−बार

सामग्री−

एक किलो सिंघाड़ा उबालकर छीला हुआ

तीन बड़े साइज के टमाटर बारीक काटे हुए

पनीर

हरा धनिया

अदरक व हरी मिर्च कटी हुई

हींग

जीरा

लाल मिर्च

गरम मसाला पाउडर

नमक

एक चम्मच घी

इसे भी पढ़ें: इस आसान तरीके से तैयार करें स्टफ्ड मसाला इडली

विधि−

सिंघाड़े की कचरी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें। अब इसमें घी डालकर गर्म करें। इसके बाद इसमें हींग व जीरा डालें। जब जीरा तड़कने लगे तो इसमें अदरक हरीमिर्च डालकर मिलाएं। अब इसमें एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर व कटे हुए टमाटर डालें। अब इसमें नमक डालकर एक मिनट के लिए ढक दें, ताकि टमाटर गल जाएं।

 

जब टमाटर गलने लगे तो इसमें उबले हुए सिंघाड़े डालकर मिक्स करें। अब आप सिंघाड़ों को चम्मच की मदद से मैश करें। साथ ही सिंघाड़ों का मैश करते हुए चलाएं। अब गैस को धीमी करके पैन के उपर लिड लगाएं और करीबन पांच मिनट तक पकने दें। पांच मिनट बाद लिड हटाएं और सिंघाड़ों को मैश करते हुए चलाते रहें। 

इसे भी पढ़ें: बाजरे की खिचड़ी बनाना है बेहद आसान, बस जान लीजिए रेसिपी

जब सिंघाड़े अच्छी तरह मैश हो जाएं तो आप एक बार फिर लिड लगाकर धीमी आंच पर इसे पांच मिनट के लिए पकने दें। पांच मिनट बाद इसे लगातार चलाते हुए कुक करें। इस दौरान गैस तेज करें। अब इसमें ऊपर से आधा चम्मच घी डालकर मिक्स करें।

 

अब आपके सिंघाड़े अच्छी तरह भुन गए हैं। सिंघाड़े के पकने की पहचान यह है कि जब यह अच्छी तरह भून जाते हैं तो यह पैन की तली को छोड़ देते हैं और फिर उसे चलाने पर यह पैन पर चिपकते नहीं है।

अब इसमें गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया, पनीर डालकर मिक्स करें। आपकी सिंघाड़े की कचरी बनकर तैयार है। अब आप इसे सर्विंग बाउल में निकालें। अब इस कचरी के ऊपर कटा हुआ टमाटर, पनीर के टुकड़े, मक्खन और हरा धनिया डालकर गार्निश करें और सर्व करें।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री