हरियाली तीज पर ऐसे हों तैयार कि बस पिया की नजर में हों आप ही आप

By मिताली जैन | Aug 10, 2021

हरियाली तीज एक ऐसा त्योहार है, जो विवाहिता स्त्रियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस त्योहार पर महिलाएं अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। इतना ही नहीं, इस खास अवसर पर महिलाएं अपने साजो−श्रृंगार पर भी उतना ही फोकस करती हैं। यह एक ऐसा व्रत है, जिसे आस्था और उल्लास का एक सम्मिश्रण देखा जाता है और इसलिए अगर आप भी इस बार हरियाली तीज पर एक डिफरेंट और खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए−

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ के लिए शहनाज हुसैन के बताए यह नुस्खे आजमाएं और देखें कमाल

कुछ ऐसा हो बेस

मेकअप की शुरूआत बेस से होती है और इसलिए अगर आपके बेस में ही गड़बड़ी हो जाए तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। कुछ महिलाएं फेस्टिव मूड को देखते हुए मेकअप बेस को बेहद हैवी रखती है। जबकि आपको वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। इन दिनों लाइट मेकअप को ही प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही इससे आपको नेचुरली ब्यूटीफुल लुक मिलता है। आप टिंटेड फाउंडेशन को मेकअप बेस के रूप में लगा सकती हैं।


स्मोकी आई मेकअप को करें अवॉयड

चूंकि यह मुख्यत: दोपहर के समय का फेस्टिवल है, इसलिए कोशिश करें कि आप इस समय स्मोकी या डार्क आई मेकअप अवॉयड करें। हालांकि, आप आई मेकअप में कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। मसलन, कलर्ड आईलाइनर के साथ हैवी मस्कारा आपकी आंखों को एक डिफाइन लुक देगा। इसके अलावा, अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप विंग्ड आईलाइनर पर भी फोकस कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो लंबे समय तक टिकी रहेगी नेल पॉलिश

लिप मेकअप में हों एक्सपेरिमेंटल

अगर आप इस व्रत में सोशल गैदरिंग नहीं कर रही हैं और मास्क नहीं लगा रही हैं तो ऐसे में आप लिप मेकअप के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती है। लाइट आई मेकअप के साथ ब्राइट कलर्स की लिपस्टिक आपके लुक को एन्हॉन्स करेगी। वैसे तो आप लिपस्टिक का कलर अपने आउटफिट के अकार्डिंग चुन सकती हैं। लेकिन इसके अलावा, रेड व पिंक कुछ ऐसे लिपस्टिक कलर्स हैं, जो किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।


ब्लशर को ना करें स्किप

अगर आप हरियाली तीज पर मेकअप के जरिए एक परफेक्ट लुक चाहती हैं तो ब्लशर को भूल से भी स्किप ना करें। आप अपने मेकअप लुक को ध्यान में रखते हुए पिंक या पीच जैसे शेड्स को प्राथमिकता दे सकती हैं। यह आपके पूरे मेकअप को बेहद रिफ्रेशिंग बनाता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America