Toughest Courses: जानिए भारत के सबसे ज्यादा मुश्किल कोर्सेज के बारे में, एक भी एग्जाम किया क्रैक तो बन जाएगी जिंदगी

By अनन्या मिश्रा | Mar 28, 2024

छात्रों के मन में 12वीं के बाद कॅरियर को लेकर काफी सवाल होते हैं। छात्र 12वीं के बाद एक अच्छे कोर्स की तलाश में रहते हैं। ऐसे में छात्रों को अपनी पसंद और इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स चुनना चाहिए। हांलाकि कई बार कोर्स चुनने के दौरान दिमाग में यह भी आता है कि इनमें से सबसे कठिन कोर्स कौन सा होता है। ऐसे में अगर आप भी सबसे कठिन कोर्सेज के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सबसे कठिन कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन कोर्सेज के बारे में...


​एमबीबीएस​

MBBS का कोर्स सबसे मुश्किल कोर्सेज में से एक माना जाता है। इसकी पढ़ाई काफी कठिन होती है और कोर्स की अवधि 5 साल की होती है। मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती है। देशभर में मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाने वाला एग्जाम है। MBBS की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप डॉक्टर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को हॉस्पिटलों और चिकित्सा संस्थानों में प्रैक्टिकल क्लीनिकल अनुभव भी प्राप्त होता है। मेडिकल पेशे में सावधानी के साथ-साथ प्रिसिजन की भी जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें: Interview Tips: इंटरव्यू में बार-बार मिल रहा है रिजेक्शन तो ऐसे पहचानें अपनी कमियां, आसानी से मिलेगी ड्रीम जॉब


चार्टेड अकांउटेंट

चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए स्टूडेंट्स को बेहद धैर्य और पढ़ाई की जरूरत होती है। यह एक बेहद कठिन पाठ्यक्रम होता है। जो अकाउंटिंग क्षेत्र और फाइनेंशियल अफेयर से संबंधित होता है। यह कोर्स प्रोफेशनल करियर के लिए ट्रेनिंग प्रदान करता है। यह एक लंबा और चुनौतीपूर्ण कोर्स होता है। इस कोर्स को करने से बेहद मेहनत और ध्यान की जरूरत होती है। चार्टेड अकाउंटेंट बनने के लिए अकाउंटेंटिंग और टैक्सेशन आदि संबंधित कोर्यों में प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करते हैं।


साइंटिस्ट

रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले लोग साइंटिस्ट बनते हैं। यह एक लंबी और धैर्यपूर्ण वाली प्रक्रिया है। साइंटिस्ट बनने के लिए छात्रों को स्पेसिफिक वैज्ञानिक फील्ड में डिटेल्ड स्टडी करनी होती है। इसमें स्टूडेंट्स साइंटिफिक सिस्टम और तकनीकों का प्रयोग करने की क्षमता प्राप्त करते हैं। स्टूडेंट्स समस्याओं के गहरे एनालिसिस की क्षमता को विकसित करने का काम करते हैं। उन्नत तरीके से समस्याओं का समाधान करने में छात्रों को वैज्ञानिक रूप से सहायता मिलती है।


इंजीनियरिंग

भारत में इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए IIT सबसे अच्छे संस्थानों में से एक है। इसमें एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को देश की सबसे कठिन एग्जाम IIT JEE की परीक्षा देनी पड़ती है। यह एक महत्वपूर्ण और कठिन कोर्स है। जो तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है। इस कोर्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसी बहुत सारी स्ट्रीम हैं। इंजीनियरिंग का कोर्स बहुत कठिन होता है।


लॉ

लॉ कोर्स एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कोर्स है। यह कोर्स कानूनी ज्ञान और स्किल प्रदान करता है। साथ ही यह एक गंभीर और कंप्रिहेंसिव कोर्स है। इस कोर्स में निजी और व्यापारिक कानून और संवैधानिक कानून आदि शामिल होते हैं। इन कानूनी नियमों और मामलों को बेहद ध्यानपूर्वक पढ़ना होता है। एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद आप वकील और जज बन सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 5-6 साल होती है। यह कोर्स छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार किया जाता है।

प्रमुख खबरें

माताओं और बहनों का हुआ अपमान, इस बार बदलाव नहीं, ममता बनर्जी की बदला लेने की चेतावनी!

karnataka Police ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को भेजा समन, सात दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा, जानें पूरा मामला

किशमिश का पानी पीने से मिलते हैं गजब के ये 8 फायदे, आयरन का लेवल बढ़ेगा

Ranaghat इलाके में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पूछ रहे कब ममता दीदी को हम पर आएगा तरस?