स्किन के लिए वरदान समान है अनार, जानिए इसके कुछ जबरदस्त लाभ

By मिताली जैन | Aug 31, 2020

यह तो हम सभी जानती हैं कि अनार आपकी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसकी मदद से आपके शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, यह दिल के रोगियों से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारी को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके हेल्थ बेनिफिट्स तो जितने गिनाए जाएं, कम ही हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर यह स्किन के लिए भी उतना ही लाभकारी है। फिर चाहे आप इसके रस का प्रयोग फेस पर करें या फिर इसके छीलकों के पाउडर का पैक बनाकर लगाएं, आपको यकीनन अपनी स्किन में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अनार से आपकी स्किन को मिलने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: फेस पर लगाएं खीरे का मास्क, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे

अनार के बीज से करें एक्सफोलिएट

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि स्किन की केयर के लिए उसे सिर्फ वॉश करना ही काफी नहीं है, बल्कि डीप क्लींजिंग करने और डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के लिए उसे एक्सफोलिएट करना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में आप अनार के बीजों की मदद से एक बेहतरीन स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आप अनार के बीजों को मिक्सी जार की मदद से ग्राइंड करें। अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाकर अपने फेस पर लगाएं। बेहद हल्के हाथों से अपने फेस की मसाज करें। आखिरी में पानी की मदद से स्किन को वॉश करें।


बनाएं स्किन टोनर

स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि अनार का रस स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल स्किन टोनर है। क्लींजर से अपना चेहरा धोने के बाद आप कुछ अनार का रस लेकर इसमें एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हालांकि, बहुत अधिक अनार के रस का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे आपका चेहरा चिपचिपा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: भूलकर भी न करें मुंहासे वाली त्वचा पर यह 5 गलतियां, चेहरा हो सकता है खराब!

अनार के रस से फेस पैक

अनार के रस की मदद से एक बेहतरीन फेस पैक भी बनाया जा सकता है। बस आप अनार को उसके बीजों के साथ ब्लेंड करें और फिर इसमें एक चम्मच आर्गेनिक शहद मिलाएं। अब आप इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके अपने फेस पर लगाएं और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप अपने चेहरे को धो दें। जहां शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है, वहीं अनार इसे हाइड्रेटेड रखता है। जिससे आपको एक खूबसूरत और साफ्ट स्किन मिलती है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

हरियाणा के किसान ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए जमीन बेची, साथी भारतीय दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया में उसकी हत्या कर दी

भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त पर हुआ बंद, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद

Prajatantra: जवानों की शहादत पर सियासत, चन्नी के चुनावी स्टंट वाले बयान पर विवाद, भड़की भाजपा

Glowing Skin: गर्मियों में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड