कुछ अलग बनाने का है मन, तो बनाएं घर पर दाल बाटी

By मिताली जैन | Jan 04, 2020

दाल बाटी यूं तो एक राजस्थानी डिश है, लेकिन इसे हर कोई बनाना व खाना काफी पसंद करता है। अगर आप भी रोजमर्रा की दाल−रोटी बनाकर व खाकर थक गए हैं और अब कुछ अलग खाने का मन बना रहे हैं तो दाल बाटी बनाया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको दाल बाटी बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: ठंड के मौसम में इन आसान तरीकों से बनाएं गाजर का हलवा

सामग्री−

देसी घी− चार चम्मच

लाल मिर्च पाउडर− दो चम्मच

बेकिंग सोडा− एक चम्मच

सूजी− 200 ग्राम

जीरा− दो चम्मच

हल्दी पाउडर− एक चम्मच

नमक स्वादानुसार

हरी मिर्च− एक

प्याज− एक से दो

गेहूं का आटा− 250 ग्राम

मिक्स दाल− 300 ग्राम

तेल− एक कप

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए घर पर बनाएं मजेदार डोनट्स

विधि−

दाल बाटी बनाने के लिए सबसे पहले दाल की तैयारी करेंगे। सबसे पहले आप मिक्स दाल को भिगोएं और कुछ देर बाद इसे कूकर में डालकर उबालें। अब इसके बाद आप एक पैन लें। अब इसमें लगभग तीन चम्मच ऑयल डालकर जीरा व प्याज डालें और हल्का भूनें। दो−तीन मिनट तक इसे भूनने के बाद इसमें हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और पानी डालकर पकाएं। अब आप दाल को इसमें डालें और साथ में थोड़ा नमक भी मिलाएं। अब इसे ढककर कम से कम दस से पन्द्रह मिनट पकाएं। आपकी दाल बनकर तैयार है। आप इसमें आखिर में ऊपर से थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया डालें।

 

अब बारी आती है बाटी बनाने की। इसके लिए आप एक बाउल में गेंहू का आटा लेकर उसमें नमक, बेकिंग सोडा, सूजी, ऑयल डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में थोड़ा−थोड़ा पानी डालते हुए एक कड़ा आटा गूंथे। अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप आटे की गोल लोई बनाएं। बाटी को यूं तो कई तरह से बनाया जाता है, लेकिन अगर आप घर पर इसे बना रहे हैं तो गैस ओवन की मदद से इसे तैयार किया जा सकता है। अब आप इसे ढककर कम से कम दस से बारह मिनट के लिए पकाएं।

इसे भी पढ़ें: कूकर में केक बनाना है बेहद आसान, जानिए बनाने का तरीका

आपकी बाटी भी बनकर तैयार है। अब इसे बाहर निकालें और इसके ऊपर देसी घी डालें। साथ ही एक सर्विंग बाउल में आप दाल डालें। इसमें भी देसी घी डालें।

 

आपकी गरमागरम दाल बाटी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है। बस फैमिली के साथ बैठकर इस राजस्थानी डिश को एन्जॉय करें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA