उड़द दाल और पालक की मदद से बनाएं टेस्टी वड़ा

By मिताली जैन | Jan 06, 2023

वड़ा खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। खासतौर से, जब ठंड का मौसम हो तो हम सभी कुछ ना कुछ गरमा-गरम खाने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में वड़ा बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है। चूंकि अब ठंड का मौसम है और इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों को खाना बेहद ही अच्छा माना जाता है। तो ऐसे में आप भी वड़ा बनाते समय उसमें पालक को शामिल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उड़द दाल और पालक की मदद से वड़ा बनाने की आसान रेसिपी बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-


आवश्यक सामग्री-

- एक चौथाई कप उड़द दाल 

- आधा गुच्छा पालक

- एक मीडियम साइज प्याज 

- 2 बड़े चम्मच बेसन

- 2-3 हरी मिर्च 

- कुचला हुआ लहसुन 

- आधा चम्मच कसूरी मेथी 

- एक छोटा चम्मच जीरा 

- 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला 

- 1/2 छोटा चम्मच सोडा 

- नमक स्वाद अनुसार

- तलने के लिये तेल

इसे भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ख्याल, घर पर बनाएं सरसों का साग

दाल पालक वड़ा बनाने का तरीका-

वड़ा बनाने के लिए आपको पहले कुछ तैयारी करनी होगी। सबसे पहले उड़द की दाल को अच्छी तरह धोएं। अब आप इसे पानी में लगभग 4 घंटे के लिए भिगो दें। अब आप भीगी हुई दाल को फिर से धोकर ग्राइंडर जार में डालें और इसका एक मुलायम पेस्ट बना लें। अब आप एक बाउल में बारीक कटी हुई पालक डालें। साथ ही, इसमें प्याज व मिर्च डालकर मिक्स कर लें। अब आप इसमें उड़द दाल का तैयार बैटर, नमक, कसूरी मेथी, लहसुन, गरम मसाला, जीरा, सोडा व बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप एक कड़ाही में वड़ा तलने के लिए तेल डालें और तेल को गरम करें। अब आप आंच को मध्यम करके थोड़ा बैटर लें और इससे छोटी-छोटी लोइयां बना लें। अब आप इस तेल में बैटर डालें और सुनहरा भूरा होने तक तलें। आप इसे पलट-पलटकर अच्छी तरह क्रिस्पी होने तक तलकर तैयार कर लें। इसे एक प्लेट में पेपर टिश्यू बिछाकर उस पर वड़ा निकालें। आप बचे हुए बैटर से भी इसी तरह वड़ा बनाकर तैयार कर लें। आप इस वड़े को चटनी या सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें।


नोट-

विंटर के मौसम में आप इसे तैयार करते समय कसूरी मेथी के स्थान पर ताजी मेथी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान