पुराने जूतों को फेंकने से पहले सोच लें एक बार दोबारा

By मिताली जैन | Jun 18, 2019

जब जूते छोटे हो जाते हैं या पुराने और बेकार हो जाते हैं तो लोग उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। लेकिन वास्तव में यही बेकार दिखने वाले जूते बेहद काम के होते हैं। इन पुराने व बेकार समझे जाने वाले जूतों को आप अपने घर में इतनी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं कि देखने वाला भी दंग रह जाए। तो चलिए आज हम आपको बेकार व पुराने समझे जाने वाले जूतों के इस्तेमाल के बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं। यकीन मानिए, इस लेख को पढ़ने के बाद आप कभी भी जूतों को बाहर फेंकने की भूल नहीं करेंगे−

इसे भी पढ़ें: आईसक्रीम कप को फेंके नहीं बल्कि ऐसे करें इस्तेमाल

बनाएं वेलकम साइन

समर्स में अक्सर लोग फिलप−फलॉप पहनना पसंद करते हैं। अगर आपके पास भी फिलप फलॉप की कई जोड़ी हैं तो आप उनकी मदद से एक वेलकम साइन बना सकते हैं। इसके लिए आप कुछ कलरफुल फिलप फलॉप लेकर उसे राउंड शेप में आपस में जोड़ें और बीच में एक बड़ा सा नकली फूल लगाएं। यह देखने में एक बेहतरीन फलॉवर की नजर आता है।

 

रिंग रैक 

अगर आपके पास ऐसे सैंडल्स हैं, जिन्हें अब आप पहनना नहीं चाहतीं तो उससे रिंग रैक बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको सैंडल्स में रिंग होल्डर रखना होगा। उसके बाद आप उसमें अपनी रिंग्स का कलेक्शन बेहद आसानी से रख सकती हैं।

 

लगाएं पौधे

जिन लोगों का घर छोटा है, लेकिन फिर भी वह पौधे लगाना चाहते हैं तो पुराने जूतों की मदद लें। आप लॉन्ग बूट्स से लेकर पम्पस व अन्य कई तरह के जूतों में छोटे पौधे प्लांट कर सकते हैं और उन्हें अपनी बालकनी में टांग सकते हैं। यह देखने में भी अच्छे लगते हैं और जगह भी नहीं घेरते। इस तरह आप पुराने जूतों की मदद से अपने घर में हरियाली लेकर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: किचन में आपके बेहद काम आएंगे यह छोटे−छोटे टिप्स

पिन कुशन

बच्चे के बड़े होने के बाद उसके जूते छोटे हो जाते हैं, लेकिन नन्हें से शिशु के पहले जूतों के प्रति माता−पिता का अलग ही लगाव होता है। अगर आप इन्हें संभालकर रखना चाहते हैं तो इससे पिन कुशन बनाएं। इससे यह आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा और जब भी आप इसे देखेंगे तो आपके चेहरे पर एक मुस्कान आएगी। इतना ही नहीं, घर में हाथ से छोटा−मोटा सिलाई का काम करते समय यह पिन कुशन बेहद काम आता है। 

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज