NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 05, 2025

एमबीए में अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह लेख बेहद का काम है। इस लेख में हम आपको देश के बेस्ट टॉप 10 कॉलेज के बारे में बताएंगे। देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए में एडमिशन के लिए CAT, XAT और MAT आदि एग्जाम देने होते हैं। एग्जाम के बाद छात्रों को MBA कॉलेजों में से बेस्ट कॉलेज चुनना एक मुश्किल काम होता है। इस दौरान कई सारे स्टूडेंट्स काफी कन्फ्यूज होते हैं कि अपने एम्बिशन और करियर गोल के लिए टॉप कॉलेज कैसे चुनें? या फिर कौन-सा कॉलेज किस शहर में है या उनकी रैंकिंग क्या है आदि के बारे में बताएंगे। इस लेख में हम आपको NIRF रैंकिंग 2025 के आधार पर देश के टॉप 10 एमबीए कॉलेज की जानकारी बताएंगे।


IIM अहमदाबाद


एमबीए करने वाले छात्रों के लिए बेस्ट कॉलेज में से एक है IIM अहमदाबाद। NIRF रैकिंग  2025 में टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में IIMs ने मैनेजमेंट कैटेगरी में दबदबा कायम रखा है। गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद इंडियन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने लगताकर 6 साल से 1 नंबर पर मौजूद है।


IIM बैंगलोर


NIRF रैकिंग में 2025 में कर्नाटक के बैंगलोर में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर को दूसरा स्थान मिला है। यह इंस्टीट्यूट एकदम शानदार फैकल्टी, वर्ल्ड-क्लास करिकुलम और टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट  के लिए बेहतर कॉलेज है।


IIM कोझिकोड


एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स के लिए केरल के कोझिकोड में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोझिकोड तीसरे स्थान पर है। कुछ सालों से यह लगातार भारत के टॉप 3 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में बना हुआ है।


IIT दिल्ली


NIRF 2025 के द्वारा मैनेजमेंट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बना हुआ है नई दिल्ली का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी। IIT दिल्ली को टेक्निकल एक्सपर्टीज और मजबूत मैनेजमेंट प्रोग्राम्स को मिलाने के लिए बेस्ट माना जाता है।


IIM लखनऊ


यूपी के लखनऊ में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, पांचवे स्थान पर है। यह संस्थान अपने लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और बिजनेस मैनेजमेंट स्किल्स के लिए लोकप्रिय है। 

 

IIM मुंबई


एमबीए के लिए सबसे बेस्ट है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई, जिसे IIM (शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एट IIT मुंबई) के नाम से भी जाना जाता है। NIRF रैंकिंग में इसे छठे स्थान मिला है। इसे इंडस्ट्री-ओरिएंटेड करिकुलम और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।


IIM कलकत्ता


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मौजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता को  NIRF रैंकिंग द्वारा सातवें स्थान मिला है। इस इंस्टीट्यूट में हाई एकेडमिक और प्रोफेशनल स्टैडर्ड्स बनाए रखे है।


IIM इंदौर


मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर की आठवीं रैक मिला है। इस संस्थान में टीचिंग तरीकों, मॉर्डन कैंपस और एक मजबूत एल्युमनाई नेटवर्क के लिए जाना जाता है।


मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI)


एमबीए की पढ़ाई के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट NIRF रैंकिंग के द्वारा नौवें स्थान पर है। यहां पर नॉन-IIM इंस्टीट्यूट होने के बाद भी MDI ने लगातार बेहतरीन एकेडमिक और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस दी है। 


XLRI जमशेदपुर


झारखंड के जमशेदपुर में जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) को 10वीं रैंक पर मौजूद है। यह ह्यूमन रिसोर्स (HR) और बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए खास तौर पर मशहूर है और एक टॉप मैनेजमेंट स्कूल के तौर पर अपनी पहचान बनीं हुई है।  

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar गम में डूबे, Sunetra Pawar और Supriya Sule का रो रोकर बुरा हाल, Baramati में छाया मातम

Maharashtra Politics में बड़ा शून्य, Ajit Pawar के निधन पर Raj Thackeray बोले- हमने दिग्गज नेता खो दिया

Shaurya Path: दक्षिण पूर्व एशिया में Indian Navy कर रही बड़ा विस्तार, अहम रहा Indonesia और Thailand का दौरा

Acne और दाग-धब्बों की छुट्टी! रोज रात पिएं ये देसी ड्रिंक, मिलेगी Flawless Glowing Skin