जानिए कौन हैं लीना नायर जिन्हें फ्रांस की दिग्गज कंपनी Chanel ने बनाया CEO

By अंकित सिंह | Dec 15, 2021

इन दिनों भारतीयों का जलवा पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हाल में ही भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर की कमान मिली तो अब भारतीय मूल की ही लीना नायर को फ्रांस की एक दिग्गज कंपनी ने अपना सीईओ बनाया है। दरअसल, लीला नायर को शनैल कंपनी ने अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। इससे पहले तक लीना नायर यूनिलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं। मिल रही जानकारी के मुताबिक लीना नायर जनवरी में या फिर नए साल में शनैल ग्रुप में शामिल होंगी। शनैल में अहम जिम्मेदारी मिलने के साथ ही लीना नायर का नाम अब उन भारतीयों की फेहरिस्त में जुड़ गया है जो इस समय ग्लोबल कंपनियों को लीड कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष


कौन है लीना नायर

लीना नायर भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं। इनका जन्म 11 जून 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। लीना जमशेदपुर की जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की पूर्व छात्र रही हैं। लीना ने यहां गोल्ड मेडल जीता था। यूनीलीवर में लीना नायर का कैरियर 30 सालों का रहा। लीना नायर एंग्लो-डच बहुराष्ट्रीय यूनिलीवर में पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी थीं। इंद्रा नूई के बाद लीना नायर किसी ग्लोबल कंपनी की सीईओ बनने वाली दूसरी महिला हैं। नायर यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव के सदस्य थे जो यूनिलीवर के व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन को वितरित करने के लिए जिम्मेदार है।

 

इसे भी पढ़ें: Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल का बड़ा एक्शन, बंद हुए 3,500 अकाउंट्स; हटा ब्लू टिक


यूनिलीवर में 1,50,000 लोगों की देखरेख करने वाले नायर जनवरी के अंत में शनैल से जुड़ेंगी। वह लंदन में ही रहेगी। नायर ने पहले ब्रिटिश सरकार के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया। यूनिलीवर में उनका अंतिम पद मानव संसाधन प्रमुख का था। वह कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी थीं। इससे पहले यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) लीना नायर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील