Kohli की बल्लेबाजी ‘प्लस प्वाइंट’ लेकिन कई चीजों में सुधार की जरूरत है : Shubman Gill

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड से वनडे श्रृंखला गंवाने के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म और हर्षित राणा का ऑलराउंड प्रदर्शन सकारात्मक पहलू हैं लेकिन भारतीय टीम में काफी क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है।

कोहली ने अपना रिकॉर्ड 54वां वनडे शतक लगाया लेकिन भारत 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 ओवर में 296 रन पर आल आउट होकर 41 रन से हार गया। नीतीश कुमार रेड्डी (53) और राणा (52) के अर्धशतकों के बावजूद मेजबान टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।

गिल ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘पहले मैच के बाद और यहां 1-1 पर आने के बाद हम जिस तरह से खेले, उससे हम निराश हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें हमें देखना होगा, सोचना होगा और बेहतर करना होगा। जिस तरह से विराट बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह हमेशा एक सकारात्मक पहलू है। जिस तरह से हर्षित ने इस श्रृंखला में बल्लेबाजी की है, वह शानदार है। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया और जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने इस श्रृंखला में गेंदबाजी की, वह भी अच्छा था। ’’

गिल ने कहा, ‘‘विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम उसे (नीतिश कुमार रेड्डी) मौके देना चाहते हैं और हम उसे पर्याप्त ओवर देना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि किस तरह के संयोजन हमारे लिए काम करते हैं और किस तरह की गेंदबाजी उसके लिए काम करती है। ’’

वनडे श्रृंखला में 84, नाबाद 131 और 137 रन की पारियां खेलने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए डेरिल मिचेल ने कहा कि वर्तमान में रहना उनके लिए अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘‘टीम में योगदान देना अच्छा है। यहां भारत में जीत दर्ज करना खास है। एक ग्रुप के तौर पर हमने जिस तरह से साझेदारियां बनाई, वह अच्छा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि सही फैसले लूंगा। मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है। घरेलू क्रिकेट ने इतने साल तक मेरी मदद की। ’’ यह 34 साल का खिलाड़ी 2024-25 में भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा था। न्यूजीलैंड की टीम में कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं थे और टीम ने माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में 1988 के बाद भारत में अपनी पहली सीरीज जीती।

ब्रेसवेल ने कहा, ‘‘पहली बार किसी न्यूजीलैंड टीम ने यहां वनडे श्रृंखला जीती है, यह खास है। आप हमेशा यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं। एक ग्रुप के तौर पर, हमने वही किया जो हम अच्छा करते हैं।

प्रमुख खबरें

Karur stampede case LIVE updates: Actor Vijay से दूसरे दौर की पूछताछ, Delhi CBI दफ्तर पहुंचे

Raebareli से Rahul Gandhi का MGNREGA बचाओ Mission, UP में 30 महापंचायतों की तैयारी

तीन साल में पहली बार चीन के साथ क्या हुआ ऐसा, कैसे धीमी पड़ गई ड्रैगन की चाल

Swapna Shastra: क्या आप भी सपने में उड़ते हैं, Swapna Shastra में छिपा है इसका Lucky Sign, बदल जाएगी Life