कोहली का बड़ा फैसला: विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलेंगे विराट, 2010 के बाद मैदान पर लौटेंगे

By Ankit Jaiswal | Dec 03, 2025

भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली की वापसी ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के लिए क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह पैदा कर दिया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, कोहली ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता डीडीसीए को पुष्टि कर दी है। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने यह जानकारी मंगलवार शाम को साझा की।


बता दें कि इस 50-ओवर की घरेलू प्रतियोगिता की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है, जिसमें दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत उद्घाटन दिन आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी। जेटली ने कहा, “विराट ने हमें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। हम उन्हें टीम के साथ पाकर उत्साहित हैं।”


गौरतलब है कि यह पुष्टि उन अफवाहों को भी खारिज करती है जिनमें कहा जा रहा था कि कोहली भारतीय टीम प्रबंधन के निर्देशों के खिलाफ जा सकते हैं। वर्तमान में टीम की रणनीति में मुख्य कोच गौतम गंभीर और BCCI के चयनकर्ता अध्यक्ष अजित अगरकर दोनों चाहते हैं कि कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलें और विश्व कप 2027 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के अनुकूल बने रहें।


मौजूदा जानकारी के अनुसार, कोहली और रोहित अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे और तब से उनके भविष्य को लेकर चर्चा जारी रही है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए एकदिवसीय मैच में कोहली ने 135 रन और रोहित ने 57 रन बनाए, जिससे दोनों ने दूसरी विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। इससे पहले सिडनी वनडे में भी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था।


बता दें कि कोहली और रोहित का मुख्य कोच गंभीर के साथ रिश्ता क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले वनडे में जीत के बाद कोहली ने गंभीर को ठंडी प्रतिक्रिया दी, जिससे टीम में उनके बीच संचार का अंतर साफ हुआ। वहीं, चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा ने भी कोहली से बातचीत की, जिससे उनकी टीम के लिए प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।


विराट कोहली जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। अनुमान है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में कई मैच खेलेंगे, हालांकि उनकी पूरी उपस्थिति अभी निश्चित नहीं है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद उन्हें लंदन उड़ान भी लेनी है।


गौरतलब है कि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी बार 2010 में दिल्ली के कप्तान के रूप में खेला था। अब 15 साल बाद उनकी वापसी दिल्ली क्रिकेट के लिए उम्मीदों की किरण बनकर आई है, जो रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल के प्रदर्शन से निराश रहा है।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती