ICC टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली, टॉप 10 में अग्रवाल ने भी बनाई जगह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2019

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक जमाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के करीब पहुंच गए जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार शीर्ष दस में आ गए।कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं जिन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाये । उनके और स्टीव स्मिथ के बीच अब तीन अंक का ही अंतर रह गया है।

इसे भी पढ़ें: युवा जोश के साथ पाक के खिलाड़ी स्मिथ और वार्नर के अनुभव को देंगे चुनौती

इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले अग्रवाल एक पायदान चढकर दसवें स्थान पर पहुंच गए । शीर्ष दस में वह चौथे भारतीय हैं । चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे और अजिंक्य रहाणे (759) पांचवें स्थान पर हैं । इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स भी तीन पायदान चढकर शीर्ष दस में पहुंच गए । बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 26वें स्थान पर हैं जिन्होंने कोलकाता टेस्ट में 74 रन बनाये । 

इसे भी पढ़ें: 15 वर्षीय शेफाली वर्मा का कमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने कैरियर के सर्वोच्च अंक हासिल किये । ईशांत 716 अंक लेकर 17वें स्थान पर हैं जबकि उमेश 672 अंक के साथ 21वें स्थान पर हैं । स्पिनर आर अश्विन 772 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं । वहीं फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह एक पायदान खिसककर पांचवें स्थान पर हैं । रविंद्र जडेजा हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं । वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं । 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला