न्यूजीलैंड के पत्रकारों के सवालों पर भड़के विराट कोहली, कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2020

क्राइस्टचर्च। भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को नाराज हो गए जब उनसे यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन विरोधी कप्तान केन विलियमसन के आउट होने पर उनके जबर्दस्त जश्न मनाने के बारे में पूछा गया। कोहली ने हालांकि बाद में स्पष्ट किया कि मैच रैफरी रंजन मदुगले को जो हुआ उससे कोई परेशानी नहीं थी।

इसे भी पढ़ें: कोई बहाना नहीं, बल्लेबाज ने गेंदबाजों को आक्रमण करने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए: कोहली

हालांकि जब न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा, ‘‘विराट की यही खासियत है, वह काफी जज्बे के साथ खेल को खेलता है।’’भारत की सात विकेट की हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने विलियमसन के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल पर कोहली की प्रतिक्रिया पूछी तो यह भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया। भारत ने श्रृंखला 0-2 से गंवाई।

कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और उन्होंने पूछा, ‘‘आपको क्या लगता है?मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं।’’कोहली ने कहा, ‘‘आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये। जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: तीसरे दिन ही टीम इंडिया को चखना पड़ा हार का स्वाद, न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जब विलियमसन को आउट किया तो कोहली ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया। कोहली ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा भी किया। विलियमसन से जब कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया। उन्होंने कहा, ‘‘विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है।’’

इसे भी देखें- NZ से मिली हार के बाद पत्रकार पर भड़के कोहली, बोले- अधूरी जानकारी लेकर यहां क्यों आए हैं?

प्रमुख खबरें

Putin के भारत दौरे से Pakistan में मचा हड़कंप, सत्ता के गलियारों से लेकर टीवी स्टूडियो तक दिख रही चिंता की लहर

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार