कोई बहाना नहीं, बल्लेबाज ने गेंदबाजों को आक्रमण करने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए: कोहली

no-excuses-batsmen-didn-t-do-enough-for-bowlers-to-attack-says-kohli
[email protected] । Mar 2 2020 9:57AM

बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर विफल रहने के कारण क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं है। कोहली ने स्वीकार किया कि दूसरे दिन गेंदबाजों ने टीम को वापसी दिलाई थी लेकिन बल्लेबाजों ने एकबार फिर निराश किया।

क्राइस्टचर्च। बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर विफल रहने के कारण सोमवार को यहां न्यूजीलैड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की 0-2 की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस प्रदर्शन के लिए कोई बहाना नहीं है। कोहली ने स्वीकार किया कि दूसरे दिन गेंदबाजों ने टीम को वापसी दिलाई थी लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम इसे स्वीकार करते हैं और अगर हमें विदेशों में जीतना है तो ऐसा करना होगा। कोई बहाना नहीं, बस आगे बढ़ते हुए सीख रहे हैं। टेस्ट मैचों में हम वैसा क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसा खेलना चाहते थे।’’

इसे भी पढ़ें: तीसरे दिन ही टीम इंडिया को चखना पड़ा हार का स्वाद, न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज

करो या मरो के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन ही बना सकी थी लेकिन टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर रोक दिया। दूसरी पारी में हालांकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम सिर्फ 124 रन पर ढेर हो गया जिससे न्यूजीलैंड को 132 रन का लक्ष्य मिला जो उसने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कोहली ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों ने इतने रन नहीं बनाए कि गेंदबाज प्रयास और आक्रमण करते। गेंदबाजी अच्छी थी, मुझे लगता है कि वेलिंगटन में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की।’’

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कोहली ने कहा कि उनकी टीम को अपनी रणनीति पर विचार करना होगा। कोहली ने कहा, ‘‘पहले मैच में हम पर्याप्त जज्बा नहीं दिखा पाए जबकि यहां हम मैच को खत्म नहीं कर पाए। हम लंबे समय तक सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने काफी दबाव बनाया। यह इस बात का संयोजन रहा कि हम अपनी योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाए और उन्होंने अपनी योजना को लागू किया।’’

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर विहारी ने दी सफाई, कहा- बल्लेबाजों की गलतियों से हुए आउट

उन्होंने कहा, ‘‘निराशाजनक, बैठकर विचार करना होगा और चीजों को सही करना होगा।’’ यह पूछने पर कि क्या टास हारने का भी असर पड़ा, कोहली ने कहा, ‘‘टास, आप सोच सकते हैं कि यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हम शिकायत नहीं करेंगे। इससे प्रत्येक टेस्ट में गेंदबाजों को अतिरिक्त फायदा मिला लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय टीम के रूप में उम्मीद की जाती है कि आप इसे समझेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़