विंडीज दौरे में कप्तान कोहली तोड़ेंगे MS धोनी का रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

नई दिल्ली। भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना हो चुकी है। वहां पर टीम विश्व कप के बाद अपना पहला मैच खेलेगी लेकिन इस दौरान सभी की निगाहें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि विराट कोहली विंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबलें को अगर जीत लेते हैं तो वह विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ देंगे।

विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर रहेगी सभी की नजर

विराट कोहली ने अभी तक 46 टेस्ट मैंचों की कप्तानी की है जिनमें से उन्हें 26 मैचों में जीत हासिल हुई और इस मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी से बस एक कदम पीछे हैं। बता दें कि धोनी ने 69 मैचों में 27 जीतों के साथ ही सबसे सफल कप्तान का तबका अपने नाम किया था। लेकिन विंडीज दौरे पर गए कप्तान कोहली अगर अपनी कप्तानी दिखा पाए तो वह धोनी के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और भारतीय इतिहास के सबसे सफलत्तम कप्तान माने जाएंगे। हालांकि इस कड़ी में तीसरे पायदान पर दादा यानी की सौरव गांगुली विराजमान हैं जिन्होंने 49 टेस्ट में 21 जीतों को अपने नाम किया।

88 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 2,000 रन

विंडीज के खिलाफ 88 रन बनाते ही कप्तान विराट कोहली के दो हजार रन पूरे हो जाएंगे। कोहली ने विंडीज के खिलाफ 33 एकदिवसीय मुकाबलों में 7 शतक और 10 अर्द्धशतक की बदौलत 1912 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 70.81 का रहा।

डॉक्टरों के हड़ताल से जुड़ी जानकारी के लिए देखिए वीडियो:

प्रमुख खबरें

THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल

बैंकिंग सेक्टर में हुई आज जबरदस्त खरीदारी, Sensex 941 अंक चढ़कर 74,671 पर क्लोज, Nifty भी 22,600 के पार

Delhi में आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

टेस्ट कोच गिलेस्पी ने पाक टीम को दी हिदायत, कहा- वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो