Kolkata Airport Bomb Threat | IndiGo विमान में बम की धमकी के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट, यात्रियों में मची हलचल

By रेनू तिवारी | May 13, 2025

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और कोलकाता-मुंबई इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E5227 में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। एयरपोर्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दावा किया कि विमान में बम है।

 

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "यह कॉल यात्रियों के चेक-इन करने के बाद आई। फ्लाइट को दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरनी थी और शाम 4.20 बजे मुंबई में उतरना था। आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत सभी 195 यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया।" एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि विमान से सामान उतार दिया गया और गहन तलाशी ली गई, जबकि बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी के लिए विमान में प्रवेश किया।

 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के आदेश से Generics medicine industry पर असर पड़ने की संभावना नहीं: भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), जो पूरे भारत में एयरपोर्ट की सुरक्षा का काम देखता है, ने भी धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। धमकी भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। इस महीने की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद से यह भारतीय एयरपोर्ट पर बम की दूसरी घटना है।


इसी तरह की घटना 6 मई को हुई थी, जब मुंबई एयरपोर्ट को चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो फ्लाइट के बारे में बम की धमकी मिली थी। बाद में पुष्टि हुई कि वह कॉल फर्जी थी।

 

इसे भी पढ़ें: यह मौत नहीं, हत्या है, अमृतसर जहरीली शराब त्रासदी पर बोले भगवंत मान, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

 

 इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा: "कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान से पहले बम की धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया और पूरी तरह से जांच की गई।" भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के कारण पूरे भारत में हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी