कोलकाता की डॉक्टर के परिवार ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया, मां-बाप ने पूछा- सबूत क्यों दबाये गये?

By रेनू तिवारी | Sep 09, 2024

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले महीने बलात्कार और हत्या की शिकार हुई कोलकाता की प्रशिक्षु डॉक्टर के परिवार ने पुलिस पर मामले से जुड़े सबूतों को दबाने का आरोप लगाया है। डॉक्टर के पिता और चाची जादवपुर इलाके में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस के खिलाफ नए दावे किये।


प्रदर्शनकारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु डॉक्टर की चाची ने कहा, "पुलिस और प्रशासन घटना को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हमेशा सबूतों को दबाने के लिए क्यों तैयार रहते हैं? उसके माता-पिता शव को देखने के लिए तीन से चार घंटे तक इंतजार करते रहे। उन्हें उस कमरे (सेमिनार हॉल) में जाने की अनुमति नहीं दी गई।"


उन्होंने सवाल किया "सैकड़ों लोग कमरे से बाहर आये और आये। लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस जघन्य घटना को एक महीना हो गया है। सब कुछ जल्दबाजी में क्यों किया गया? अगर पुलिस और प्रशासन ऐसा कर रहे हैं, तो हम किससे संपर्क करेंगे?"  चाची ने कहा कि वह हमेशा प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का समर्थन करेंगी और उनसे तथा अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय सुनिश्चित होने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखें।


दूसरी ओर, पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। मंच पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा सांत्वना दिए जाने पर पिता ने कहा, "उस घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया। एक दिन में ही हमारी जिंदगी और सपने बिखर गए।"

 

इसे भी पढ़ें: बिहार के पटना में चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या


अपने आंसुओं को रोकते हुए प्रशिक्षु डॉक्टर के पिता ने उम्मीद जताई कि उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों से समर्थन मिलता रहेगा।


उन्होने कहा- "कृपया समाधान तक पहुंचने तक मेरे साथ खड़े रहें। हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों के साथ हैं। आपकी आवाज ने मुझे अंदर से मजबूत किया है। इस घटना के बाद मैं टूट गया था," उन्होंने भीड़ से 'हमें न्याय चाहिए'।


प्रशिक्षु डॉक्टर का अर्धनग्न शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था, जिसके बाद कोलकाता और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे। बाद में पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या की गई।

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, चार अन्य घायल


अगले दिन, कोलकाता पुलिस के एक सिविल स्वयंसेवक संजय रॉय को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई ने पिछले महीने कोलकाता पुलिस से मामले को अपने हाथ में ले लिया था।


इससे पहले, आजतक बांग्ला के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, प्रशिक्षु डॉक्टर के माता-पिता ने सवाल किया कि उन्हें अस्पताल में अपनी बेटी का शव क्यों नहीं देखने दिया गया।


पीड़िता की मां ने कहा, "वे कुछ छिपा रहे थे और हमारी बेटी का शव नहीं दिखाया। हमारी बेटी का चेहरा दिखाने में उन्हें चार घंटे क्यों लगे? वे क्या छिपा रहे थे? वे उसके शव को ठिकाने लगाने की जल्दी में थे।"


उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी संजय रॉय को किसी ने उनकी बेटी को मारने के लिए तैनात किया था क्योंकि वह आरजी कर अस्पताल के कामकाज से जुड़े "कुछ काले रहस्यों" को जानती थी।


प्रमुख खबरें

RBI MPC Meeting 2025 | आरबीआई की बड़ी राहत! होम लोन हुआ सस्ता, रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, आर्थिक विकास को मिलेगी गति

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन