कोलकाता अग्निकांड: होटल का मालिक, प्रबंधक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

मध्य कोलकाता के उस होटल के मालिक और प्रबंधक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया, जहां भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऋतुराज होटल के मालिक आकाश चावला और प्रबंधक गौरव कपूर को आज सुबह हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि स्वत: संज्ञान लेते हुए जोरासांको थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं, जिसमें 105 (गैर इरादतन हत्या) भी शामिल है, और पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि होटल से बरामद 14 शवों में से 12 की पहचान कर ली गई है और उनका पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि इन शवों को उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष दो शवों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

भीड़भाड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के मछुआ में स्थित छह मंजिला किफायती होटल में मंगलवार रात 8.10 बजे आग लगी और उस वक्त होटल के 42 कमरों में 88 मेहमान थे।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत