कोलकाता मेट्रो सोमवार से जोका-माझेरहाट लाइन पर और ट्रेन चलाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025

कोलकाता मेट्रो ‘पर्पल लाइन’ पर और ट्रेन चलाएगी, जिससे दो सेवाओं के बीच का अंतराल 50 मिनट से घटकर 22 मिनट रह जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘पर्पल लाइन’ वर्तमान में शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जोका और माझेरहाट के बीच चालू है। माझेरहाट से एस्प्लानेड तक निर्माण कार्य जारी है, जहां यह ‘ब्लू लाइन’ और ‘ग्रीन लाइन’ से जुड़कर मेट्रो नेटवर्क के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से जोका-माझेरहाट खंड पर 22 मिनट के अंतराल पर कुल 40 सेवाएं संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले 50 मिनट के अंतराल पर 18 सेवाएं संचालित की जा रही थीं। ‘पर्पल लाइन’ शनिवार और रविवार को बंद रहती है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना