Kotak Mahindra Bank ने गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर उदय कोटक की नियुक्ति को सही बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2023

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को कहा कि उसके प्रवर्तक उदय कोटक को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने का फैसला कानून के मुताबिक सही है। आईडीबीआई बैंक में कोटक महिंद्रा बैंक की दिलचस्पी के बारे में पूछने पर कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ ने कहा कि बैंक एक बड़ा अधिग्रहण करने से डरता नहीं है और किसी भी प्रस्ताव का मूल्यांकन उस मूल्य के आधार पर करेगा जो ग्राहकों से मिलता है।

एक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यकाल को 15 साल तक सीमित करने वाले नियामक आदेश के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में उदय कोटक को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया था। बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में उदय कोटक की नियुक्ति की घोषणा के बाद से, इस बारे में कुछ चिंताएं उठाई गई थीं। आरबीआई अपने अप्रैल 2021 के परिपत्र में यह स्पष्ट करता है कि एमडी और सीईओ की दोबारा नियुक्ति के बीच तीन साल का अंतर होना चाहिए।

बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी जैमिन भट ने पत्रकारों से कहा, हमने जो किया है, उसके बारे में हमारा मानना है कि यह कानून और विनियमों के अनुसार है। और हमारा मानना है कि यह सभी हितधारकों के हित में है। उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या उन्हें इस संबंध में आरबीआई से कोई सूचना मिली है। इस बीच, अधिग्रहण की इच्छा पर बैंक ने कहा कि उसके पास उच्च पूंजी पर्याप्तता है और उसे हमेशा अच्छे सौदों की तलाश रहती है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील