अब घर बैठे पाएं SIP से जुड़े सवालों का समाधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2020

मुंबई। म्यूचुअल फंड निवेश के बारे में जागरुकता बढ़ाने और बाजार के उतार चढ़ाव से संबंधित जोखिम घटाने के लिए कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने बातचीत करने वाला वॉइस बॉट मिस्टर एसआईपी लांच किया है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली म्यूचुअल फंड कंपनी है और कंपनी ने खास तौर पर नई सदी के युवाओं को ध्यान में रख कर इसे पेश किया है। मिस्टर एसआईपी सिस्टेमेटिक इन्वैस्टमेंट प्लान से जुड़े सवालों का समाधान करेगा।

इसे भी पढ़ें: जोस्टलः 2019 में दो लाख से ज्यादा बुकिंग, मिलेनियल्स और कपल्स सबसे आगे

इस वॉइस बॉट में यह खासियत है कि यह खुद सीखता है, कोई पक्षपात नहीं करता और जो अपने से पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर यह खुद को निरंतर अपग्रेड करता है। ये खूबियां मिस्टर एसआईपी को निवेशकों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए सक्षम बनाती हैं।  आप गूगल असिस्ट पर ''टॉक टू कोटक म्यूचुअल फंड'' बोल कर और वॉट्सऐप (9321−88−44−88) पर ''हाय'' भेज कर भी इस वॉइस बॉट तक पहुंच सकते हैं। 

 

नीलेश शाह, एमडी और सीईओ, कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा, ''म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की वृद्धि में एसआईपी द्वारा होने वाले निवेश की एक बड़ी भूमिका है। अधिकतर निवेशकों को यह ऐहसास हुआ है कि दीर्घकालीन एसआईपी के जरिए निवेश के जोखिम को घटाया जा सकता है। हालांकि अभी भी बहुत से लोग हैं जो म्यूचुअल फंड में निवेश करने से हिचक रहे हैं क्योंकि उनके पास ऐसा कोई जरिया नहीं है जो उनके संदेहों को दूर कर सके। हमारा मिस्टर एसआईपी यही करता है − अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके  निवेशकों के सभी सवालों का जवाब देता है, इस तरह हम भारत के कोने−कोने तक पहुंच सकते हैंं। हमारा मानना है कि दीर्घकाल में निवेश को बाज़ार के उतार चढ़ाव से सुरक्षित रखने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है।''

इसे भी पढ़ें: त्यौहारों और शादियों के मौके पर स्वदेशी वस्तुएं तोहफे में दें: पीयूष गोयल

कोटक म्यूचुअल फंड पूरे भारत में डिजिटल, रेडियो, प्रिंट, ओओएच, टेलीविज़न व अन्य विज्ञापन एवं विपणन माध्यमों से प्रचार अभियान चलाएगी और मिस्टर एसआईपी को भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाएगी। 

 

किंजल शाह, हैड−डिजिटल बिज़नेस एवं मार्केिटंग, कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा, ''टेलीविज़न कमर्शियल के साथ हम एक नई ऐप्रोच लेकर आए हैं जहां हमने एसआईपी को एक व्यक्ति का रूप दिया है, इस पात्र का नाम है मिस्टर एसआईपी, जो एसआईपी के बारे में गलतफहमियों को दूर करता है। हमारा सोशल मीडिया रूट भी 'क्रिकेट' का इस्तेमाल करते हुए परम्परागत बीएफएसआई संचार के नियमों को तोड़ कर एसआईपी संबंधी सवालों का सरल तरीके से जवाब देता है।''

इसे भी पढ़ें: अगर आपका भी है Facebook पर Fake अकांउट तो जरूर पढ़ें यह खबर

इस प्रचार अभियान का दायित्व हाइपर कनेक्ट एशिया उठा रही है, कंपनी के सीसीओ और सह−संस्थापक किरण खड़के ने कहा, ''हमें निवेशक शिक्षा सम्प्रेषण क्षेत्र की अव्यवस्था को तोड़ने का और एसआईपी का पर्याय बनने का कार्य सौंपा गया था। हमें यह विचार अपनी इस रिसर्च से आया कि लोगों को अभी भी एसआईपी के बहुत से फायदों के बारे में पता नहीं है। इस इंटिग्रेटिड कैम्पेन को वैब पोर्टल का भी सपोर्ट है जो लोगों को इंट्रैक्टिव कैल्कुलेटर, ब्लॉग तथा एसआईपी के बारे में हर वो जानकारी उपलब्ध कराता है जिसकी तलाश में वो हैं।''

 

इसे भी देखें-कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, फायदे में रहेंगे

 

प्रमुख खबरें

मंगलवार को हुई शेयर मार्किट की अच्छी ओपनिंग, सेंसेक्स 123 चढ़कर 74,019 पर खुला

Supreme Court ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू की

World Athletics Day 2024: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इसका इतिहास

Rabindranath Tagore Birth Anniversary: नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रवींद्रनाथ टैगोर, जानिए रोचक बातें