जोस्टलः 2019 में दो लाख से ज्यादा बुकिंग, मिलेनियल्स और कपल्स सबसे आगे

jostle-more-than-two-lakh-bookings-millennials-and-couples-in-2019
समुदाय-आधारित, अनुभव-संचालित इकोसिस्टम जोस्टल ने 2020 के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। वह इस साल 2020 में हिमाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल सहित देश के 100 शहरों में 500 घर और हॉस्टल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कंपनी को 2020 में बुकिंग में पांच गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

नई दिल्ली। समुदाय-आधारित, अनुभव-संचालित इकोसिस्टम जोस्टल ने 2020 के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। वह इस साल में 500 नई प्रॉपर्टी लॉन्च करने वाला है, जिनमें देश के 100 शहरों में घर और होस्टल शामिल हैं। स्टार्टअप का लक्ष्य अपने विस्तार अभियान में ऐसी जगहों पर जाना है, जिसका बहुत ज्यादा दोहन नहीं हुआ है। इनमें हिमाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल के ऐसे इलाकों में प्रॉपर्टी लॉन्च करना शामिल है। ताकि ऑफ-बीट यात्रा अनुभव प्रदान करने में सक्षम हो सके। 

भारत में अपने ऑपरेशंस के संबंध में सकारात्मक पूर्वानुमानों के बीच जोस्टल को उम्मीद है कि इन क्षेत्रों से बुकिंग की संख्या बढ़ने वाली है। 2019 में बुकिंग एक्टिविटी 2 लाख से ज्यादा थी और कंपनी को 2020 में बुकिंग में पांच गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: त्यौहारों और शादियों के मौके पर स्वदेशी वस्तुएं तोहफे में दें: पीयूष गोयल

वृद्धि से जुड़ी सकारात्मक उम्मीदों पर जोस्टल के सह-संस्थापक और सीईओ श्री धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा, “मिलेनियल्स और कपल्स को जोस्टल ने बड़ी संख्या में आकर्षित किया है। 2019 में हमने दो लाख से ज्यादा बुकिंग्स हासिल की है और हमें उम्मीद है कि 2020 में हम बड़ी संख्या में सभी आयु वर्गों के  यात्रियों को आकर्षित करेंगे और अपनी वृद्धि दर बढ़ाएंगे। यह देखते हुए कि अगली पीढ़ी अनुभवात्मक यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रही है, हमने पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने का फैसला किया है। हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल जैसे लोकप्रिय ऑफ-बीट हॉलिडे हब्स में डीप लोकेशंस को अनलॉक कर हमारा पोर्टफोलियो दूसरों से आकर्षक बनता है। वर्तमान में हम भारत में 100 शहरों में 500 अतिरिक्त घरों और होस्टल के साथ अपनी प्रॉपर्टीज बढ़ाना चाहते हैं।”

कंपनी ने बताया कि 2019 में प्राप्त कुल बुकिंग का 37% हिस्सा सोलो ट्रैवलर्स का था, जबकि 42% यात्रियों ने ग्रुप्स में यात्रा करना पसंद किया। जोस्टल पर पिछले वर्ष टॉप यात्रियों में मिलेनियल्स और कपल्स (21%) रहे। कंपनी को उम्मीद है कि 2020 में बुकिंग पाई में सभी सेग्मेंट की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Auto Expo में लॉन्च हुईं 70 नई कारें, चमचमाती कारों को देखने पहुंचे 6 लाख लोग

2019 के दौरान महिला सोलो ट्रैवलर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। इस पर जोस्टल ने कहा कि 80% महिला यात्री हर साल सोलो ट्रैवल करने का विकल्प चुनती हैं। जोस्टल ने ग्रुप बुकिंग में 50% की सालाना वृद्धि देखी।

जोस्टल नए दशक के पहले साल में ऑफबीट, नए स्थानों पर बुकिंग में 150% की वृद्धि की उम्मीद कर रहा है और यह ट्रेंड निकट-भविष्य में ट्रैवल लैंडस्केप पर हावी होने की उम्मीद है। कंपनी ने यह भी देखा कि एक ही यात्रा में हिमालय, राजस्थान, कर्नाटक और केरल का जोस्टल सर्किट पूरा करने के लिए इनबाउंड यात्रियों ने मल्टिपल जोस्टल बुकिंग पर जोर दिया है!

जोस्टल के बारे में-  

जोस्टल एक सामुदायिक-नेतृत्व, अनुभव-संचालित इकोसिस्टम है जो कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। इनमें सामाजिक और निजी आवास प्रदान करना, बाहरी गतिविधियों का संचालन और अन्य लोगों के बीच ओरिजिनल मनोरंजन कार्यक्रम क्यूरेट करना शामिल है। मूल रूप से बैकपैकर्स के लिए एक होस्टल चेन के रूप में स्थापित कंपनी का मिशन पूरे भारत में स्थानीय समुदायों को संगठित करना और मजबूत, सुलभ और विश्वसनीय ट्रैवल इकोसिस्टम स्थापित करना है। जोस्टल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, पूंजी और क्षेत्रीय संसाधनों के एक रणनीतिक मिश्रण का लाभ उठाकर इस उद्देश्य को प्राप्त करना है। हमें बताएं यदि आप इस संबंध में हमारे प्रवक्ता से बातचीत करना चाहते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़