By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017
राष्ट्रपति निर्वाचित रामनाथ कोविंद आज शपथ लेने से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। यहां से वह राष्ट्रपति भवन गये जहां से वह निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ संसद भवन पहुंचेंगे।
कोविंद को भारत के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद कोविंद को राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। कोविंद के शपथ समारोह में भाग लेने के लिए कई महत्वपूर्ण हस्तियां संसद भवन पहुंच रही हैं।