कोझिकोड विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित, पांच महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

नयी दिल्ली। विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए उसने पांच सदस्यीय समिति गठित की है जो पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। पिछले सप्ताह हुए इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच प्रभारी अपनी छानबीन पूरी करके रिपोर्ट एएआईबी, भारत को सौंपेंगे, इस आदेश की तिथि से पांच महीने के भीतर।’’ बी737एनजी (विमान) के पूर्व परीक्षक कैप्टन एस.एस. चाहर आठ अगस्त को हुई इस दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच के प्रभारी होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोझिकोड विमान दुर्घटना: घायल हुए 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी 

बोर्ड ने कहा कि चार अन्य जांचकर्ता उनकी मदद करेंगे। दुबई से यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 190 लोगों को लेकर आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सात अगस्त की शाम भारी बारिश के बीच कोझिकोड हवाईअड्डे के रनवे पर उतरते वक्त उससे बाहर निकल गया। विमान 35 फुट नीचे घाटी में गिरकर टुकड़ों में बंट गया। हादसे में दोनों पायलटों सहित सभी 18 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी देखें: Kozhikode में रनवे से फिसला विमान, दोनों पायलटों समेत 15 लोगों की दर्दनाक मौत 

प्रमुख खबरें

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत