कोझिकोड विमान दुर्घटना: घायल हुए 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कोझिकोड विमान दुर्घटना

विमान में 190 लोग सवार थे जिसमें उड़ान दल के छह सदस्य भी शामिल थे। विमान 35 फुट गहरी खाई में गिर कर टुकड़े-टुकड़े हो गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।

नयी दिल्ली।  एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोझिकोड विमान दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोझिकोड हवाई अड्डे पर सात अगस्त की रात को भारी बारिश होने के कारण एअर इंडिया का एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 190 लोग सवार थे जिसमें उड़ान दल के छह सदस्य भी शामिल थे। विमान 35 फुट गहरी खाई में गिर कर टुकड़े-टुकड़े हो गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: कोझिकोड विमान हादसे में जख्मी 74 यात्री अभी तक अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था 149 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 23 ठीक हो चुके हैं और तीन की हालत नाजुक है। विमानन कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों का कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा, “अभी तक 92 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” एयरलाइन ने रविवार को कहा था कि विमान दुर्घटना में मारे गए 16 यात्रियों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़