कृष्णा ने राहुल पर साधा निशाना, गंभीरता पर उठाए सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हाल में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने आज कहा कि राजनीति में गंभीरता के साथ काम करने की जरूरत होती है। चौरासी वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के बीच संपर्क का अभाव है। एक दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए कृष्णा ने भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

 

उत्तर प्रदेश चुनावों में हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कृष्णा से गांधी की कार्यप्रणाली के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘‘राजनीति हिट-एंड-रन जैसा नहीं है और ना ही यह अंशकालिक नौकरी है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नये सिरे से संगठन तैयार करने की जरूरत है लेकिन उनके मुताबिक पार्टी नेतृत्व इस चीज को लेकर ‘गंभीर नहीं’ है। करीब 50 वर्ष तक कांग्रेस में रहने के बाद जनवरी में अपनी ‘उपेक्षा’ को लेकर अप्रसन्नता जताते हुए पार्टी छोड़ने वाले कृष्णा ने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी पद की मांग नहीं की। बस इतना चाहता था कि मेरी वरिष्ठता का सम्मान किया जाए।’’

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील