किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ेंगे राजस्थान रायल्स के गेंदबाजी आलराउंडर गौतम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2019

नयी दिल्ली। राजस्थान रायल्स ने गुरुवार को आईपीएल की खिलाड़ियों की ‘ट्रांसफर विंडो’ खत्म होने से पहले गेंदबाजी आलराउंडर के गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब को देने पर सहमति जताई। रायल्स ने 2018 की नीलामी में गौतम को छह करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपये था। उन्होंने 2018 में 15 जबकि 2019 में सात मैच खेले।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे अजिंक्य रहाणे

गौतम के लिए 2019 सत्र बेहद निराशाजनक रहा जिसमें वह सात मैचों में सिर्फ 18 रन बना पाए जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। इस 31 साल के क्रिकेटर ने 2018 सत्र में 15 मैचों में 126 रन बनाने के अलावा 11 विकेट चटकाए थे। रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स को सौंपने के बाद पंजाब की टीम को स्पिन विकल्प की तलाश थी। किंग्स इलेवन पंजाब को उम्मीद होगी कि कर्नाटक का यह आलराउंडर 2020 सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला